मैं बालिग हूं 6 साल से अरशद से करती हूं प्यार बरेली की संजना बनी शनाया
मैं बालिग हूं 6 साल से अरशद से करती हूं प्यार बरेली की संजना बनी शनाया
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में लापता छात्रा पुलिस को दिल्ली के लक्ष्मी नगर में मिली है. छात्रा संजना ने कर्नाटक में धर्म परिवर्तन कर गांव के ही अपने प्रेमी अरशद से निकाह कर लिया है. उसने कहा है कि यह शादी उसकी मर्जी से हुई है.
हाइलाइट्स बरेली से लापता संजना नाम की छात्रा का मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है घर से भागी संजना ने कर्नाटक में धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी अरशद से निकाह कर लिया
बरेली. जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ सख्त कानून लेकर आई तो वहीं बरेली से लापता संजना नाम की छात्रा का मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है. 13 जुलाई को घर से भागी संजना ने कर्नाटक में धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी अरशद से निकाह कर लिया. संजना से शनाया बनने के बाद छात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन और निकाह करने की बात कही है. साथ ही परिजनों से ऑनर किलिंग की आशंका भी जताई है.
दरअसल, पूरे मामले में छात्रा के परिजनों द्वारा गांव के ही अरशद पर अपहरण का मुकदमा भोजीपुरा थाने में दर्ज करवाया गया है. दूसरा मुकदमा वकील अब्दुल शाहिद और उसके मुंशी गुड्डू पर दर्ज किया गया है. इस बीच पुलिस ने संजना को दिल्ली से बरामद कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे नारी निकेतन भेज दिया गया. हालांकि संजना अपने प्रेमी अरशद के साथ रहने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक संजना प्रयागराज के रास्ते कर्नाटक पहुंची, जहां उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसका निकाह कराया गया.संजना उर्फ शनाया ने वीडियो वायरल कर कहा ” मैं बालिग हूं. 6 साल से अरशद से मोहब्बत करती हूं. अपनी मर्जी से शादी की है. एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एफआईआर लिखी गई है. उन्होंने बताया कि 21 साल की छात्रा संजना ग्रेजुएशन कर रही है. छात्रा का गांव के अरशद से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 13 जुलाई को छात्रा फरार हो गई. तीन दिन बाद 16 जुलाई को परिजनों ने अशरद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
Tags: Bareilly news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 12:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed