सुरमा खरीदते वक्त न करें लापरवाही आंखों को फायदे की जगह होगा नुकसान
सुरमा खरीदते वक्त न करें लापरवाही आंखों को फायदे की जगह होगा नुकसान
How to Check Surma: सुरमा आजकल कई सारी दुकानों पर मिल जाता है. लेकिन हर सुरमा सही तरीके से ही बना हो, ऐसा जरूरी नहीं है. ऐसे में सुरमा खरीदते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना बेहतर रहेगा.
विकल्प कुदेशिया/बरेली: बरेली का सुरमा काफी मशहूर है.लेकिन इसकी पापुलैरिटी के कारण आजकल लोग बरेली के सुरमे के नाम से फेक सुरमा भी बनाने लगे हैं. फेक सुरमा बेचकर लोगों को ठगा जा रहा है. खराब और गलत चीजों से तैयार हुआ सुरमा आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं कि आपको सुरमा खरीदते वक्त किन बातों का ख्याल रखना है.
लोगों का कहना है कि बरेली का सुरमा कई आंखों को ठीक कर चुका है. यह आंखों के लिए एक औषधि बनकर उभरा है. यह आंखों से जुड़ी सभी समस्याओं को बढ़ने से रोकता है. इसके अलावा यह मोतियाबिंद आंखों में पानी आना खुजली होना जैसी समस्याओं से भी बचाता है.
बरेली के सुरमे के नाम पर ठगी
सुरमे का काम करने वाले हकीम मोहम्मद हाशिम ने बताया कि कुछ नकली दुकान पर नकली सुरमा बेचकर लोगों को ठगा करते हैं. हालांकि, यह यूनानी की श्रेणी में आया है. तो इसे दवाई के रूप में समझा जाता है. इसके कारण सरकार ने सुरमा बनाने का लाइसेंस भी दे दिया है. लोग ₹10 के समान को लेकर सुरमा बनाते हैं और लोग उसे खरीदकर आंखों में लगाते हैं.
ग्राहकों का क्या है कहना
हकीम मोहम्मद हाशिम की दुकान पर सुरमा लेने आए ग्राहकों ने हमें बातचीत के दौरान बताया कि उनके यहां वह काफी समय से सुरमा लेते आ रहे हैं. उन्हें इन्हीं के यहां का सुरमा पसंद आता है. जो कि उनकी आंखों के लिए काफी लाभदायक भी है. इसके अलावा वो बताते हैं कि यह आंखों की समस्याओं से जुड़े मरीजों को स्वयं ही देखकर सुरमा उपलब्ध कराते हैं.
अगली बार आप भी जब बरेली या कहीं से भी सुरमा खरीदने जाएं, तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें. जिस दुकान से खरीदारी कर रहे हैं, उसके बारे में थोड़ी जानकारी ले लें. जैसे हकीम मोहम्मद हाशिम की सुरमे की दुकान बहुत फेमस और पुरानी है, यहां से लोग सालों से खरीदारी कर रहे हैं.
Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 12:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed