खिलाड़ियों के हुनर को पहचान कोच दे रहे ट्रेनिंग 50 एथलीट को मिल चुका है मेडल

Meerut News: मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में कोच गौरव त्यागी एथलीट से संबंधित हर तरह के गेम में युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं. उन्होंने बताया कि वह खुद मेडल नहीं ला सके, लेकिन उनके प्रशिक्षण देने वाले 50 खिलाड़ी मेडल ला चुके हैं.

खिलाड़ियों के हुनर को पहचान कोच दे रहे ट्रेनिंग 50 एथलीट को मिल चुका है मेडल
विशाल भटनागर/मेरठ: जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि वह नए-नए मुकाम को हासिल करे. इसके लिए उसको गुरु की शिक्षा-दीक्षा की आवश्यकता जरूर पड़ती है, जो उसकी कमियों को भी उजागर करते हुए उसके भविष्य को संवार सके. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में भी देखने को मिल रहा है. जहां कोच गौरव त्यागी युवाओं को खेल से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहे हैं. जिसमें से एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पैदल चाल में सिल्वर मेडल जीता चुकी हैं. वहीं, पारूल चौधरी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाकर भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं. अब दोनों ही ओलंपिक में प्रतिभाग करेंगी. कभी खुद का था मेडल लाने का सपना कोच गौरव त्यागी ने लोकल-18 की टीम से खास बातचीत करते हुए बताया कि वह खुद भी खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे में उनका भी सपना था कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशियन, ओलंपिक सहित अन्य गेम में परचम लहराते हुए भारत के लिए मेडल लांए, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. मगर वह इस बात से खुश हैं. उनके द्वारा जिन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया है. उसमें प्रियंका गोस्वामी ने कॉमनवेल्थ गेम्स और पारुल चौधरी ने एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल लाकर भारत का नाम जिस तरीके से रोशन किया है. उन खिलाड़ियों में वह अपने आप को देखते हैं. 50 से ज्यादा खिलाड़ी पा चुके हैं मेडल गौरव त्यागी बताते हैं कि 50 से ज्यादा ऐसे उनके प्रशिक्षित खिलाड़ी हैं, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में परचम लगाते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं. यही नहीं साथ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, ओलंपिक में प्रतिभाग कर चुके हैं. यही नहीं उन्होंने बताया कि पैरा एशिया में भी उनकी एक खिलाड़ी मेडल ला चुके हैं. एथलीट खिलाड़ी मानसी ने बताया बता दें कि खिलाड़ी भी गौरव त्यागी की प्रशंसा करते हुए नजर आते हैं. एथलीट मानसी कहती हैं कि उनके कोच गौरव सर जिस तरीके से युवाओं की प्रतिमाओं को गेम के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. वह अपने आप में ही विशेष है. क्योंकि वह प्रत्येक बच्चे को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए ही प्रशिक्षण देते हैं. कभी किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करते हैं. Tags: Local18, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 10:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed