होटल पहुंचे युवक ने मंगाई अंडा करी तभी होने लगी फायरिंग और फिर
होटल पहुंचे युवक ने मंगाई अंडा करी तभी होने लगी फायरिंग और फिर
Bareilly Latest News: होटल में फायरिंग विवाद करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को कई किलोमीटर दौड़ना पड़ा और रोकने के लिए सड़क पर ट्रक को खड़ा करना पड़ा. पकड़ने का प्रयास कर रही पुलिस के ऊपर दबंगों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
बरेली. यूपी के बरेली के फतेगंज पश्चिमी कस्वे के रहने वाले सौरभ गंगवार बुधवार शाम को दोस्त के साथ होटल पर अंडा करी खाने गए. उसी होटल पर छह और युवक पहले से बैठे थे. सौरभ गंगवार ने अंडा करी का ऑर्डर दिया. तभी होटल पर काम करने वाले वेटर ने अंडा करी पहले से बैठे युवकों को दे दी. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ने लगा और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. तभी एक युवक ने तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी.
बता दें, युवक स्कार्पियों कार से तमंचा लहराते हुए लोधीनगर चौराहा होकर अगरास रोड की ओर भाग गए. वहीं सौरभ गंगवार ने पुलिस को सूचना दी. एसओ ने अगरास रोड पर ट्रक खड़ा करा दिया. पुलिस ने युवकों का पीछा किया. मगर कार सवार नहीं रुके. रास्ते में युवकों की कार का पीछा कर रहे चीता जवानों पर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन भिटौरा क्रासिंग बंद मिलने पर 4 युवकों को पकड़ लिया गया.
‘ये लो फोन- पे नंबर’, अफसर ले रहा था रिश्वत, तभी शख्स ने किया कुछ ऐसा, मच गया हड़कंप
पकड़े गए युवकों में युवराज उर्फ अर्जुन निवासी चौंड़ा खड़ंजा, दीपक गंगवार निवासी भोलापुर, विनय गंगवार निवासी नरखेड़ा और रौनक को हिरासत में ले लिया. वहीं एक युवक अजय गंगवार निवासी भोलापुर एवं शिवकुमार निवासी ठिरिया ठाकुरान भाग गए. पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर तमंचा बरामद कर लिया है. पुलिस ने एक मामला मारपीट और ढाबे पर फायरिंग का दर्ज किया है.
बारात का इंतजार करते- करते सोने लगी दुल्हन, तभी दूल्हे का आया फोन, डिमांड सुनकर लड़की के उड़े होश
पुलिस की तरफ से दर्ज
वहीं दूसरा मामला पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने और हमला करने की एफआइआर दर्ज की गई है. इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को कई किलोमीटर दौड़ना पड़ा और रोकने के लिए सड़क पर ट्रक को खड़ा करना पड़ा. इस मामले में नितिन कुमार सीओ हाईवे का कहना है कि चार आरोपियों को ढाबे के विवाद के बाद पकड़ने का प्रयास किया और इन लोगों ने ढाबे पर मारपीट और फायरिंग की. पकड़ने का विस्तृत प्रयास कर रही पुलिस के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ एक मामला ढाबे पर फायरिंग और दूसरा पुलिस की तरफ से दर्ज कराया गया है.
Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 18:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed