बरसात में होने वाले रोगों पर काबू पाने में जुटा स्वास्थ्य महकमा

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि एक जुलाई से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह चलाया जा रहा है. जिसमे अन्य विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास किया गया है.

बरसात में होने वाले रोगों पर काबू पाने में जुटा स्वास्थ्य महकमा
 संजय यादव/ बाराबंकी: बरसात के मौसम में वैसे तो बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिसके लिए संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बाराबंकी जिले में 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए संचारी रोगों पर काबू पाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जनपद के हर घर पर दस्तक देकर संचारी रोगों से ग्रस्त मरीजों की पहचान कर रहे हैं और इन रोगों से बचाव के तरीके के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ताकि इन रोगों को फैलने से रोका जा सके. 31 जुलाई तक चलाएं जा रहे इस अभियान में तेजी लाकर लोगों को मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारी जैसे डेंगू, चिकुनगुनिया, स्क्रबटाइफस, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और कालाजार जैसे रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है. वहीं आशा बहूओं ने बताया कि घर-घर जाकर हम लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुक कर रहे हैं और उनसे अपील करते हैं कि आसपास गंदा पानी न भरने दें. साफ सफाई रखें मच्छरदानी का उपयोग करें और कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी न रखें और अगर आपके यहां कोई बच्चा बीमार है, तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर तुरंत दिखाएं, जिससे इन बीमारियों से बचा जा सके. इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि एक जुलाई से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह चलाया जा रहा है. जिसमे अन्य विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास किया गया है. संचारी रोगों के मामलों की निगरानी, लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच करवाना, क्षय रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच एवं उपचार की व्यवस्था के लिए विभाग की टीमें लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है . Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed