आगरा. जिले के सभी ब्लॉक लेवल पर एस0आई0एस0 सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती निकली गयी है. जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है. भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि भर्ती सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र- 19 से 40 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए.
नौकरी के दौरान यह मिलेंगे सुविधा
भर्ती अधिकारी के अनुसार नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी . प्रशिक्षण के बाद लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस , अलीगढ़ ,आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जाएगी,
इन तारीख पर होगी भर्ती
अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लाने होंगे. दिनांक – (13/06/2024) को बरौली अहीर व सैय्यां ब्लॉक परिसर,दिनांक – (14/06/2024) को फतेहपुर सीकरी व जगनेरब्लॉक परिसर , दिनांक – (15/06/2024) को अकोला व खेरागढ़ ब्लॉक परिसर ,दिनांक – (18/06/2024)को एत्मादपुर व खंदौली ब्लॉक परिसर ,दिनांक – (19/06/2024)को शमशाबाद व पिनाहट ब्लॉक परिसर ,दिनांक – (20/06/2024) को बाह व जैतपुर कलां ब्लॉक परिसर ,दिनांक – (21/06/2024)को फतेहाबाद व सैय्यां (2nd day) ब्लॉक परिसर ,दिनांक – (22/06/2024)को अछनेरा व बिचपुरी ब्लॉक परिसर , में आवेदनजमा कर सकते हैं.उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी आगरा जिले या अन्य जिले का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं . अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 8707068519,8755401870,7838282197
Tags: Jobs 18, Local18FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 16:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed