हत्या या कुछ और रातभर AC चलाकर सो रही थी फैमली सुबह उठते ही मच गया मातम

Rat Poison Kills Children: एक बैंक मैनेजर और उसका परिवार चूहे मारने की दवा से प्रभावित होकर गंभीर रूप से बीमार हो गया. बच्चों की मौत हो गई और माता-पिता का इलाज जारी है. पुलिस ने संदिग्ध कर्मचारियों को हिरासत में लिया है.

हत्या या कुछ और रातभर AC चलाकर सो रही थी फैमली सुबह उठते ही मच गया मातम
असम: एक बैंक मैनेजर ने अपनी मेहनत की कमाई से एक खूबसूरत अपार्टमेंट खरीदा था. वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इस नए घर में खुशी-खुशी रह रहा था. परिवार की जिंदगी अच्छे से चल रही थी, लेकिन एक रात ने सबकुछ बदल दिया. उस रात परिवार एयर कंडीशनिंग चालू करके सो रहा था. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन सुबह की पहली किरण उनके लिए बुरी खबर लेकर आई. चारों सदस्य सांस लेने में असमर्थ हो गए. बैंक मैनेजर की पत्नी और दोनों बच्चों की हालत गंभीर हो गई. कुछ ही समय बाद दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. चूहे मारने की दवा बनी मौत की वजह? पुलिस को शक है कि चूहे मारने के लिए इस्तेमाल की गई जहरीली दवा किसी तरह परिवार के सदस्यों के शरीर में प्रवेश कर गई. अधिकारियों ने बताया कि कीट नियंत्रण सेवाएं देने वाली एक कंपनी को अपार्टमेंट में चूहों की समस्या से निपटने के लिए बुलाया गया था. रसायनों के छिड़काव के बाद यह जहरीला पदार्थ शायद एसी के जरिए कमरे में फैल गया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपार्टमेंट में काम करने वाले दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया. जांच में यह पाया गया कि जहरीले रसायनों का छिड़काव चूहों की संख्या बढ़ने की वजह से किया गया था. हालांकि, इस लापरवाही ने पूरे परिवार को एक खौफनाक त्रासदी में झोंक दिया. बैंक मैनेजर गिरिधरन ने बताया कि सुबह-सुबह परिवार को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उन्होंने तुरंत दोस्तों से मदद मांगी और सभी को अस्पताल ले जाया गया. कुंद्राथुर के अस्पताल में उनके बेटे और बेटी की मौत हो गई, जबकि गिरिधरन और उनकी पत्नी पवित्रा का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. Tags: Assam news, Crime News, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 13:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed