पति की मौत के दो साल बाद तक इस तरह से पेंशन लेती रही महिला बैंक से 8 लाख की ठगी का खुलासा
पति की मौत के दो साल बाद तक इस तरह से पेंशन लेती रही महिला बैंक से 8 लाख की ठगी का खुलासा
Pune, Bank Fraud, Crime News: पुलिस के अनुसार राजी पद्मनाभम के पति की मौत 14 जून 2018 को हो गई थी. पति के मौत के बाद भी वह धोखे से बैंक से पैसे लेती रही. पति की मौत के दो साल बाद 21 दिसंबर 2020 को राजी की भी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद धोकाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune News) से एक धोखाधड़ी मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने बैंक से लाखों रुपये की ठगी कर ली. हैरानी की बात यह है कि मामले का खुलासा महिला की मौत के बाद हुआ. महिला ने अपने पति का फर्जी जीवित प्रमाण पत्र दिखाकर बैंक से 8 लाख 46 हजार रुपये निकाल लिए. अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक के एक सहायक प्रबंधक ने शुक्रवा को चतुरश्रंगी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई. अंजलि संजय कारेकर द्वारा दायर शिकायत के अनुसार आरोपी की पहचान मुंबई के वडाला निवासी राजी पद्मनाभम के रूप में हुई. उसने भारतीय रिजर्व बैंक कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल बैंकिंग, पुणे में अपने पति का फर्जी जीवित प्रमाण पत्र जमा कराया और 8,46,592 रुपये की बैंक से ठगी की.
महिला की मौत के बाद हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार राजी पद्मनाभम के पति की मौत 14 जून 2018 को हो गई थी. पति के मौत के बाद भी वह धोखे से बैंक से पैसे लेती रही. पति की मौत के दो साल बाद 21 दिसंबर 2020 को राजी की भी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद धोकाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ. शिकायतकर्ता के अनुसार राजी दो साल तक अवैध तरीके से पति के नाम पर पेंशन लेती रही.
जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर ने इस मामले में आंतरिक जांच भी की और जांच के बाद ही इस मामले को पुलिस के पास पहुंचाया गया. चतुरश्रंगी थाने के सहायक ने पुलिस निरीक्षक अंकुश चिंतामणि ने बताया कि यह सच है कि इसका खुलासा राजी पद्मनाभम की मौत के बाद हुआ. अब हम इस मामले में यह जांच कर रहे हैं कि धोखाधड़ी से जो पैसे निकाले गए क्या उनका कोई और लाभार्थी है. पुलिस ने कहा कि अब इस पूरे मामले में जांच के बाद ही कुछ निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bank fraud, Crime News, Maharashtra, PuneFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 23:17 IST