रात में जंगलों में भागता रहा परिवार सुबह पहुंचे भारत BSF ने पूछा- कौन हो

Bangladesh News: बांग्‍लादेश में इस वक्‍त हिन्‍दुओं और अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ माहौल बेहद खराब बना हुआ है. तारों के नीचे से भाग कर आए इस 9 लोगों के परिवार ने कहा है कि वो अब किसी कीमत पर वापस स्‍वदेश नहीं लौटेंगे. अन्‍यथा उन्‍हें जान से मार दिया जाएगा.

रात में जंगलों में भागता रहा परिवार सुबह पहुंचे भारत BSF ने पूछा- कौन हो