सउदी के खाते से गलती से आया मोटा पैसा सेठ जी ने जवाब में कर दी नोटों की बारिश
Bangalore News in Hindi: सउदी अरब के एक युवक के बैंक खाते से बेंगलुरु के एक धन्ना सेठ के खाते में 50 हजार रुपये की रकम आ गई थी. यह सेठ जी बेहद बड़े दिलवाले थे. उन्होंने इस युवक से पहले संपर्क किया और बेंगलुरु में उसके परिवार से मिलने गए. इस परिवार की जिंदगी ही उन्होंने बदल कर रख दी.
