ताउम्र गुलाम बनाकर रखूंगा शादी के बाद पढ़ाई की जिद पर भड़का पति

Banda News: पीड़िता ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों के खिलाफ महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है.

ताउम्र गुलाम बनाकर रखूंगा शादी के बाद पढ़ाई की जिद पर भड़का पति
हाइलाइट्स यूपी के बांदा जिले में घरेलू हिंसा का अनोखा मामला सामने आया है यहां पत्नी की पढ़ाई की जिद से भड़के पति ने उसके साथ मारपीट की बांदा. यूपी के बांदा जिले में रहने वाले एक पति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को ना सिर्फ बुरी तरह मारा-पीटा, बल्कि ताउम्र गुलाम बनकर रहने का फरमान सुना दिया. पीड़िता का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शादी के बाद भी आगे पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जता दी थी. वो भी ससुराल वालों की मर्जी के खिलाफ. चाहत ज़िद में तब्दील हुई तो पति का इनकार मारपीट में तब्दील हो गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति ने उसकी सारी किताबें भी फाड़कर फेंक दीं. मामला बांदा शहर कोतवाली के पल्हरी का है. यहां की रहने वाली अंजना ने बताया कि उसकी शादी 16 दिसंबर 2022 को मवई महोखर निवासी राहुल पुत्र रामचंद्र के साथ हुई. पति व ससुर ने शादी के बाद आगे पढ़ाने की बात कही थी. ससुराल पहुंची तो वहां पढ़ाने से मना कर दिया. अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. घर से निकाल दिया. पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत पत्र दिया. थाने में 30 मई 2023 को ससुरालीजन समझौता कर अपने साथ ले गए. पति से फिर पढ़ाने की बात कही तो गाली-गलौज करते हुए किताबें फाड़कर फेंक दीं. बोला-अब तुम कभी नहीं पढ़ पाओगी. जिंदगी भर तुम मेरी गुलाम बनकर रहोगी. ससुराल वालों की इस हरकत के बाद पीड़ित सदमे में आ गई. पीड़िता ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों के खिलाफ महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है. दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी रजामंदी के लिए राजी किया गया, लेकिन बात नहीं बन सकी. इसके बाद पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ऐसे में अब पुलिस अधीक्षक ने दोनों पक्षों को बुलाया है. Tags: Banda News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 09:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed