UP सरकार को धोखा दे रहा ये महाविद्यालय 500 रुपये लेकर बांट रहा टैबलेट!
UP सरकार को धोखा दे रहा ये महाविद्यालय 500 रुपये लेकर बांट रहा टैबलेट!
Ballia Viral Video: वीडियो वायरल होते ही जब इसकी सच्चाई जानने मौके पर लोकल 18 की टीम पहुंची, तो टैबलेट लेकर बाहर निकलते हर छात्राओं ने 500 रुपये देने की पुष्टि की. छात्राओं ने कहा पहले कार्यालय में 500 रुपये जमा कराकर एक फॉर्म दिया जा रहा था. इसके बाद महाविद्यालय के सभागार में फार्म के आधार पर टैबलेट वितरण किया जा रहा.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर पानी फेरने वाले वायरल वीडियो ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. यहां तक की अधिकारी भी हैरान और परेशान हैं. यह वीडियो बलिया के चितबड़ागांव के प्रतिष्ठित महाविद्यालय जमुना राम का है. यहां फ्री मिलने वाले टैबलेट की जगह विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को 500 रुपये देने के लिए भ्रमित कर रहा है. जबकि, सरकार की तरफ से ये टैबलेट छात्रों को मुफ्त में मिलना चाहिए.
वीडियो वायरल होते ही जब इसकी सच्चाई जानने मौके पर लोकल 18 की टीम पहुंची, तो टैबलेट लेकर बाहर निकलते हर छात्राओं ने 500 रुपये देने की पुष्टि की. छात्राओं ने कहा पहले कार्यालय में 500 रुपये जमा कराकर एक फॉर्म दिया जा रहा था. इसके बाद महाविद्यालय के सभागार में फार्म के आधार पर टैबलेट वितरण किया जा रहा. वैसे छात्रों को महाविद्यालय के तरफ से बहुत डराया धमकाया गया कि बाहर जाकर किसी से कुछ कहना नहीं है. लेकिन, किसी ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर महाविद्यालय की पोल खोल दी.
वीडियो देख प्राचार्य के उड़े होश
जमुना राम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंगद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यह छात्राओं का आरोप बिल्कुल गलत है. बच्चों से पहले की बाकी फीस ली जा रही है. लेकिन जब सच्चाई पर प्राचार्य की नजर पड़ी तो होश उड़ गए. कुछ देर तक इस मामले को लेकर महाविद्यालय में सन्नाटा छा गया.
कुलपति ने की कार्रवाई की बात
इस पूरे मामले पर लोकल 18 ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसमें किसी प्रकार का कोई शुल्क बच्चों को नहीं देना पड़ता है. जमुना विश्वविद्यालय का वीडियो निंदनीय और गलत है. यह जिला प्रशासन का मामला है.आगे उन्होंने बताया कि ऐसे काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
Tags: Ballia news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 10:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed