JNCU: मोबाइल ब्लूटूथ और स्मार्ट वॉच जैसे गैजेट्स से हो रही जमकर नकल
JNCU: मोबाइल ब्लूटूथ और स्मार्ट वॉच जैसे गैजेट्स से हो रही जमकर नकल
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में जारी सेमेस्टर परीक्षाओं में एक से बढ़कर एक नकलची पकड़े जा रहे हैं. ये कोई आम नकलची नहीं बल्कि हाईटेक नकलची हैं. नकल करने वाले नकलची मोबाइल, स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ डिवाइसों के जरिए नकल करते हुए पकड़े गए हैं...
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते दौर में बाजार में एक से बढ़कर एक गैजेट्स मौजूद हैं. एक तरफ जहां लोग मोबाइल, स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ डिवाइसों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं कुछ मुन्ना भाई यानी नकलची जमकर इनका दुरुपयोग भी कर रहे हैं. विभिन्न कॉलेज और स्कूलों में स्टूडेंट्स इन डिवाइसों का इस्तेमाल नकल करने के लिए कर रहे हैं. इन डिवाइसों के दुरुपयोग का ताजा मामला बलिया के बसंतपुर में स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से सामने आया है. इस विश्वविद्याल के जुड़े लगभग 135 महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हैं. इस दौरान ऐसे-ऐसे नकलची पकड़े जा रहे हैं कि उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच टीम के भी होश उड़ा दिए.
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा नकल विहीन हो सके इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए टीम गठित की जा चुकी हैं और वह खुद भी टीम के साथ निरीक्षण कर रहे हैं. जांच के दौरान अनेक प्रकार की डिवाइसों का प्रयोग करते हुए कई विद्यार्थी पकड़े गए हैं.
परीक्षा में बढ़ा मोबाइल, स्मार्ट वॉच और ब्लूटूथ का क्रेज
विश्वविद्यालय द्वारा गठित सचल दस्ते की टीम तीनों पालियों में लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रही है. इस क्रम में डाॅ. प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व वाली टीम ने सतीश चंद्र कालेज से एक परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ और फतेह बहादुर कालेज ससना बहदुरा से एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ के साथ नकल करते हुए पकड़ा है.
डॉ. शिव नारायण यादव के नेतृत्व वाले सचल दस्ते की टीम ने सुदृष्टि बाबा महाविद्यालय रानीगंज से एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा है. अब तक की परीक्षा में ब्लूटूथ और स्मार्ट वॉच से नकल करते हुए साथ 3-3 और मोबाइल से नकल करते हुए 2 मुन्ना भाइयों को टीम ने धर दबोचा है.
कुलपति की मानें तो नकल को बढ़ावा देने वाले इन नकलचियों को बख्सा नहीं जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 20:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed