अब कभी NEET का पेपर नहीं दूंगी 715 अंक पाने वाली आयुषी का छलका दर्द

लखनऊ की आयुषी पटेल ने NEET 2024 का एग्जाम दिया था, जो उनका तीसरा प्रयास था. जिस दिन रिजल्ट आया, उस दिन इनका रिजल्ट जनरेट नहीं हो रहा था. एक घंटे बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से उनके पास मेल आया कि आपका ओएमआर शीट पूरी तरह से डैमेज है.

अब कभी NEET का पेपर नहीं दूंगी 715 अंक पाने वाली आयुषी का छलका दर्द
लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: “अब जिंदगी में कभी NEET का पेपर नहीं दूंगी, इस पर से भरोसा उठ गया है. मुबारक को एनटीए को 720 वाले नकली डॉक्टर…” और इतना ही कहते हुए लखनऊ की आयुषी पटेल की आंखें भर आईं. आयुषी पटेल वही हैं, जिन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें उनकी ओएमआर शीट की जांच करने की मांग की थी. लेकिन, इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. लखनऊ की आयुषी पटेल ने NEET 2024 का एग्जाम दिया था, जो उनका तीसरा प्रयास था. जिस दिन रिजल्ट आया, उस दिन इनका रिजल्ट जनरेट नहीं हो रहा था. एक घंटे बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से उनके पास मेल आया कि आपका ओएमआर शीट पूरी तरह से डैमेज है. इसलिए आपका रिजल्ट जनरेट नहीं हो सकता. ऐसे में आयुषी पटेल के मामा जो लखनऊ हाई कोर्ट में वकील हैं. उन्होंने एक मेल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दोबारा भेजा कि जो फटी हुई ओएमआर शीट है, उसको ही जनरेट कर दिया जाए. 24 घंटे के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से उनकी फटी हुई वह ओएमआर शीट को जनरेट किया गया. इसमें सारे नंबर मिलाने के बाद आयुषी पटेल के 715 नंबर आ रहे थे. ऐसे में आयुषी पटेल ने एक वीडियो बनाया और जो वीडियो तेजी से वायरल हो गया. कांग्रेस की टॉप लीडर प्रियंका गांधी ने भी लड़की को न्याय दिलाने और नीट में हुई धांधली की जांच की मांग कर दी. आयुषी पटेल के आरोप आयुषी पटेल ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से उन्हें बताया गया कि उनका जो एप्लीकेशन नंबर है वो 240411840741 नहीं है. बताया गया कि इन्होंने नंबर गलत डाला है. आयुषी पटेल की एप्लीकेशन नंबर 840 की जगह 340 है. ऐसे में जब आयुषी पटेल ने एप्लीकेशन के नंबर में 340 डाला तो उनका रिजल्ट आ गया. इसमें करीब 300 के ऊपर नंबर आ रहे हैं. ऐसे में यह देखकर आयुषी पटेल का दिमाग पूरी तरह से चकरा गया और उन्हें समझ में नहीं आया कि यह क्या हो रहा है. अब आयुषी पटेल का नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर यह आरोप है कि यह कोई बड़ा घोटाला हो रहा है. हर जगह पर 840 ही नंबर था. अब अचानक 340 करके उनके रिजल्ट को जनरेट किया गया है. हालांकि, आयुषी पटेल ने बताया कि हाईकोर्ट में याचिका डाल दी गई है जिसकी सुनवाई बुधवार को होनी है. इसके बाद ही मामला साफ होगा. मां ने कहा कि बेटी को झूठा साबित किया जा रहा है. उसे कैसे पता था 840 वाली 700 के ऊपर नंबर पाएगी. एनटीए ने दी सफाई आयुषी ने बताया है कि एनटीए ने मेल भेजकर यह सबूत भी दिया था कि उनकी ओएमआर शीट फटी हुई है. छात्रा ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है. अब एनटीए ने जवाब दिया है कि उनकी तरफ से छात्रा को कोई ऐसा मेल नहीं भेजा गया, जिसमें फटी ओएमआर शीट की फोटो भेजी हो. Tags: Local18, Lucknow news, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed