पिता के पास नहीं थे पढ़ाने के पैसे बेटी ने दिन-रात एक कर किया स्कूल में टॉप

CBSE 12th Results: आर्ची कश्यप ने बताया कि उनके पिता जी पढ़ाने की स्थिति में नहीं थे. वो खेती और रसोईघर का पूरा काम करके पढ़ने जाती थीं. बावजूद इसके उन्होंने 92% अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया.

पिता के पास नहीं थे पढ़ाने के पैसे बेटी ने दिन-रात एक कर किया स्कूल में टॉप
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: एक मां के लिए बेटी की सफलता से ज्यादा बढ़िया क्या हो सकता है? ऐसा ही कुछ बलिया में हुआ. मां के आंखों के आंसू टपक रहे थे और बिटिया ने कहा मम्मा चुप हो जाओ तुम्हारी बेटी आईएएस बनेगी. यह पूरी घटना उस वक्त की है जब बलिया की बेटी ने खेती के साथ घर का सब काम करके 12वीं में 92% लाकर स्कूल टॉप किया. लोकल 18 के साथ बेटी की सफलता की कहानी बताते हुए मां के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. दिन-रात की मेहनत कर आर्ची कश्यप बनीं टॉपर 12वीं की छात्रा आर्ची कश्यप ने बताया कि उनके पिता जी के पास इतना पैसा नहीं था कि पढ़ा पाएं. ऐसे में आर्ची खेती और रसोईघर का पूरा काम करके पढ़ने जाती थी. काम करते-करते रात हो जाती थी. सारी मेहनत का फल आर्ची ने 12वीं में 92% हासिल कर टॉप करके दिया. पूरा परिवार उनके मुकाम और सफलता से बहुत खुश है. सफलता के पीछे छिपी है मेहनत छात्रा की मां सिंधु देवी ने कहा कि मेरी बेटी बहुत मेहनत करती थीं. रातभर पढ़ाई की है. वो कहती हैं, ‘स्कूल ने जब हम लोगों के बारे में जाना तो सब कुछ माफ कर दिया. कुछ दिनों तक साइकिल से मेरी बिटिया पढ़ने गई, उसके बाद स्कूल वाली बस सेवा भी फ्री कर दी.’ आर्ची ने कहा कि वो आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. सूर्यवर्धन विद्यापीठ बसंतपुर बलिया के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह ने बताया कि बच्ची के काबिलियत को देखकर हम लोगों ने सब कुछ धीरे धीरे फ्री कर दिया था. आर्ची ने 11वीं में भी टॉप किया था. Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 15:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed