यूपी पुलिस एग्जाम देने पहुंचे दो युवक पुलिस ने देखा आधारकार्ड उड़े होश

Jaunpur Latest News: उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन खत्म हो चुका है. इसी बीच जौनपुर पुलिस ने दो अलग-अलग सेंटर से प्रथम पाली पेपर के दौरान दो छात्रों को पकड़ा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

यूपी पुलिस एग्जाम देने पहुंचे दो युवक पुलिस ने देखा आधारकार्ड उड़े होश
जौनपुर. यूपी के जौनपुर से सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. भर्ती परीक्षा में दो फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों को फर्जी डॉक्यूमेंट के मिसमैच के चलते, जौनपुर के दो अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों से पकड़ा गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जौनपुर पुलिस ने एक अभ्यार्थी को लाइन बाजार थाना के महाराणा प्रताप कालेज परीक्षा केन्द्र से पकड़ा. वहीं दूसरे को सरायख्वाजा थाना के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह परीक्षा केन्द्र से गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. जौनपुर में फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के मामले में एसपी अजय पाल शर्मा ने न्यूज 18 को फोन पर बताया कि पहले सभी तथ्यों की जांच होने दो, अभी सभी पुलिसकर्मी दूसरी पारी की परीक्षा करवाने में व्यस्त हैं. इसलिए 6:00 के बाद ही छानबीन करके आपको अवगत कराएंगे. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक फिलहाल दो ऐसे अभ्यार्थी पकड़े गए है, जिनके द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर परीक्षा केंद्र में जाने का प्रयास किया गया. हरिद्वार पहुंची दो लड़कियां, दोनों का था सिर्फ एक ही मकसद, पूरा होते ही मांगने लगीं सुरक्षा उन्होंने आगे कहा कि मामले की छानबीन करने के बाद उनके विरुद्ध मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. कड़ाई से पूछताछ करने पर मास्टरमाइंड शातिर अभ्यार्थियों ने बताया कि 23 अगस्त को नगर के हसन कॉलेज में एग्जाम में दिया था. आज दूसरी बार परीक्षा देने जौनपुर परीक्षा केन्द्र पर आया था. फर्जी अभ्यार्थियों के खिलाफ लाइन बाजार और दूसरे का सरायख्वाजा थाना में केस दर्ज किया जा रहा है. जौनपुर सदर के सीओ परमान्द कुशवाहा ने बताया, ‘ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली में जौनपुर से दो अभ्यार्थीयों को पकड़ा गया है. दोनों अलग-अलग सेंटर से पकड़े गए हैं. जो अपना नाम बदलकर, फर्जी आधार कार्ड लगाकर पेपर दे रहे थे. उन्होंने ये भी बताया दोनों 23 तारीख को एक बार पेपर दे चुके थे और अब दोबारा फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर देने पहुंचे थे.’ Tags: Jaunpur news, UP news, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 21:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed