दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर फ्री में मिलेंगे उपकरण ऐसे करें फटाफट आवेदन
दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर फ्री में मिलेंगे उपकरण ऐसे करें फटाफट आवेदन
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के (अशोक कुमार) गौतम ने बताया कि दिव्यांगजन भाईयों को बिल्कुल फ्री कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए योजना का संचालन शुरू कर दिया गया है, जो दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ा सहारा बनेगा.
बलिया: यह खबर बलिया जिले के उन सभी लोगों के लिए समर्पित और कामयाब है जो दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं. उन सभी दिव्यांग जनों को आवश्यकता अनुसार प्रभावित अंग को देखते हुए कृत्रिम उपकरण बिल्कुल नि:शुल्क देने की योजना बनाई गई है. इसके लिए वेबसाइट भी डेवेलप कर दी गई है. जरूरतमंद दिव्यांगजन भाई फटाफट अपना आवेदन कर इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकते हैं.
बलिया के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के (अशोक कुमार) गौतम ने बताया कि दिव्यांगजन भाईयों को बिल्कुल फ्री कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए योजना का संचालन शुरू कर दिया गया है, जो दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ा सहारा बनेगा.
ऐसे करें फटाफट आवेदन और पाएं कृत्रिम अंग
जनपद के वे सभी दिव्यांगजन आवेदन कर सकते हैं, जिनको कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण की आवश्यकता है. आवदेन शुरू है जो 30 जून के बाद बंद हो जाएगा. इसके लिए दिव्यांगता दर्शाते हुए रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि/आयु प्रमाण- पत्र (परिवार रजिस्टर का नकल/हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण-पत्र, (वोटर आई०डी०/हाईस्कूल मार्कशीट/यूडीआईडीकार्ड/आधार कार्ड), आय प्रमाण-पत्र (शहरी क्षेत्र-56460/- वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र- 46080/- वार्षिक), दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र निवास प्रमाण-पत्र, उपकरण के लिए चिकित्साधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र देना होगा.
•ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट – https://www.diyangianup.upsdc.gov.in/विकसित कर दिया गया है.
(NOTE – अधिक जानकारी के लिए बलिया जनपद के विकास भवन में स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.)
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 14:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed