यूपी के 30 गांवों में खूंखार भेड़ियों का आतंक 7 बच्चों को बना चुके निवाला

बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज में बीते दो माह से भेड़िए आतंक मचाए हुए हैं. हरदी थाना क्षेत्र के लगभग 30 गांवों में भेड़ियों का हमला जारी है.

यूपी के 30 गांवों में खूंखार भेड़ियों का आतंक 7 बच्चों को बना चुके निवाला
बहराइच: डीएफओ बहराइच रेंज के लगभग 30 गांव में भेड़ियों का आतंक है. भेड़ियों ने अब तक 7 लोगों को मौत के घाट उतारा है और लगभग 30 लोगों के घायल होने की सूचना है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए कई जिलों की वन विभाग की टीम के साथ जिले के 16 अधिकारी निगरानी कर रहे हैं. बावजूद इसके भी सफलता हाथ नहीं लग रही है. ऐसे में यह खूंखार भेडिए  इंसानी खून के आदी होते जा रहे हैं. सदर रेंज में आतंक जारी बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज में बीते दो माह से भेड़िए आतंक मचाए हुए हैं. हरदी थाना क्षेत्र के लगभग 30 गांवों में भेड़ियों का हमला जारी है. किसी न किसी गांव में भेड़िए हमला कर बच्चों को निवाला बना रह हैं. भेड़ियों को पकड़ने के लिए जिले के वन विभाग की टीम विफल रही, तो पड़ोस के गोंडा, श्रावस्ती जिले के वन कर्मियों की भी मदद ली जा रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. सप्ताह में एक या दो हमले भेड़िए के हो रहे हैं. हमले में घायल लोग भेड़िए के हमले में जहां बड़े और छोटे लोग घायल हो रहे हैं, तो वहीं बच्चों की जान जा रही है. निरंतर हो रहे भेड़िए के हमलों से उसके मानव खून के आदी होने की संभावना बन गई है. इसको देखते हुए बाराबंकी, लखनऊ की वन विभाग की टीम को भी निगरानी और भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगा दिया गया है. लगाए गए जिले के पूर्व डीएफओ पूर्व में जिले के कतर्नियाघाट में डीएफओ रहे आकाशदीप बधावन को भी बाराबंकी से बुलाया है. वहीं जिलाधिकारी मोनिका रानी ने डीडीओ, डीपीआरओ, एसडीएम, दो बीडीओ समेत 16 अधिकारियों की टीम को अलग से निगरानी में लगाया है. यह सभी शिफ्ट के साथ ड्यूटी करेंगे. महसी तहसील क्षेत्र में 10 मार्च से भेड़िए का हमला शुरू हुआ. पहला शिकार मिश्रण पुरवा गांव निवासी बालिका बनी. उसके बाद से 23 मार्च, 17 जुलाई, 27 जुलाई, तीन अगस्त, 17 अगस्त और 22 अगस्त को भेड़िया ने हमला कर बच्चों को निवाला बना लिया. इसके अलावा हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ड्रोन कैमरे में कैद हुआ भेड़ियों का झुंड वन विभाग की ओर से लगाए गए ड्रोन में एक साथ चार से पांच भेड़िये  जाते दिख रहे हैं. लेकिन पकड़ में नहीं आए. वहीं भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह रात भर ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. लगातार चलाया जा रहा है पकड़ने का अभियान भेड़िया प्रभावित गांव में वन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है.अब तक तीन भेड़िये  पकड़े भी जा चुके हैं. अन्य को पकड़ने और ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निरंतर ड्यूटी जारी है. जल्द ही सफलता मिलेगी. ग्रामीण भी सहयोग करते रहें. डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने ग्रामीण से आग्रह करते हुए कहा है खुले में न करें निवास. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed