बूढ़े पिता का बेटे ने नहीं दिया साथ तो खुद उठाते हैं 50 किलो का भार- Video

Emotional Story in Hindi: बुजुर्ग लोगों के मदद की जरूरत होती है. लेकिन जब मदद न मिले तो खुद ही कमर कसनी पड़ती है. बहराइच के एक बुजुर्ग की कहानी भी यही बता रही है.

बूढ़े पिता का बेटे ने नहीं दिया साथ तो खुद उठाते हैं 50 किलो का भार-  Video
बहराइच: माता-पिता को बच्चों के कुछ उम्मीदें होती हैं. हर पिता चाहेगा कि बुढ़ापे में उसका बच्चा उसका सहारा बने. लेकिन जरूरी नहीं है कि हम जो चाहें, असल में भी वो ही हो. कुछ ऐसा ही हुई है बहराइच के मोहल्ला नाजिरपुरा में रहने वाले बुजुर्ग आजाद के साथ. बच्चों ने उनका साथ के बारी हाथ पीछे खींच लिया. ऐसे में वो खुद ही आगे बढ़े और मेहनत करने की राह पकड़ी. रोजाना कई किलो का भार वो उठाते हैं. बुजुर्ग की कहानी कर देगी भावुक बहराइच के मोहल्ला नाजिरपुरा में रहने वाले बुजुर्ग आजाद का 6 लोगों का परिवार है. घर में उनकी एक बूढी मां भी है और एक जवान बेटा भी. लेकिन जवान बेटे ने परिवार के लोगों की जिम्मेदारी को कंधे पर नहीं उठाया. तो बुजुर्ग खुद ही 30 सालों से लगातार अपने सिर पर 40 से 50 किलो का वजन उठा रहे हैं. सिर पर लाद कर करते हैं बिक्री बुजुर्ग आजाद ने बताया कि वो हर रोज मंडी से मक्का बाली लेकर,बाजारों में चौक चौराहों पर बड़ी डलिया में सिर पर रख कर बेचते है.कई बार बिक्री ना होने पर वह एक जगह से दूसरी जगह भी जाते है. एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते समय वह आसपास मौजूद लोगों में से किसी ना किसी की सहायता से डलिया अपने सिर पर रख कर निकल पड़ते हैं. 30 साल पहले क्या थी कमाई 30 साल पहले मक्का बाली 12 से 20 रुपये में दर्जन भर कर मिल जाया करती थी.आज की बात करे तो इनकी कीमत 50 से 60 रुपये दर्जन तक पहुँच गई है. लेकिन आजाद ने बताया है पहले जब 12 से 15 रुपये दर्जन बिका करती थी तो मंहगाई कम हुआ करती थी,आज जब 40 से 50 रुपये में बिकती है तब भी पूरा नही पड़ता मंहगाई ने कमर तोड़ रखी है.बेटा भी साथ नही देता. बुजुर्ग आजाद ना सिर्फ सिर पर मक्का बाली से भारी टोकरी रखते हैं,बल्कि पैदल 10 से 12 किलोमीटर चलते भी है.एक स्थान पर बिक्री ना होने और दूर स्थान पर भी कई बार जाना भी पड़ता है.कभी-कभी बिक्री ना होने पर आजाद को देर शाम तक बेचने के लिए बाजार में रहना पड़ता है. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 16:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed