गजब का कपड़ा! सर्द में गर्म और गर्म में ठंडा इतिहास में भी दर्ज है नाम
गजब का कपड़ा! सर्द में गर्म और गर्म में ठंडा इतिहास में भी दर्ज है नाम
खादी या खद्दर भारत में हाथ से बनने वाले वस्त्रों को कहते हैं. खादी वस्त्र सूती, रेशम, या ऊन से बने हो सकते हैं.इनके लिये बनने वाला सूत चरखे की सहायता से बनाया जाता है.खादी वस्त्रों की विशेषता है कि ये शरीर को गर्मी में ठण्डे और सर्दी में गरम रखते हैं.
बहराइच: खादी, जिसे खद्दर भी कहा जाता है, भारत में हाथ से बनने वाले वस्त्रों को कहा जाता है. ये वस्त्र सूती, रेशम, या ऊन से बने हो सकते हैं, जिनका सूत चरखे की सहायता से बनाया जाता है. खादी वस्त्रों की विशेषता यह है कि ये शरीर को गर्मी में ठंडक और सर्दी में गर्माहट प्रदान करते हैं.
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में खादी का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. महात्मा गांधी ने 1920 के दशक में गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया था. बहराइच में 1920 में स्थापित खादी वस्त्र भंडार आज भी कच्चे मटेरियल से बने वस्त्र प्रदान करता है. ये कपड़े पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ देखने में भी आकर्षक होते हैं. खादी कपड़े हल्के होने के कारण शरीर को आराम देते हैं.
रोजगार का स्रोत
चूंकि खादी कपड़े चरखे की सहायता से हाथों से बनाए जाते हैं, इससे लोगों को रोजगार मिलता है. इसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें उनकी मेहनत के लिए उचित मजदूरी मिलती है. खादी वस्त्रों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करता है.
खादी कपड़ों के प्रकार
खादी कपड़ा एक ही प्रकार का होता है, लेकिन इससे बनी वस्त्रों की विविधता बहुत अधिक है. इनमें सिल्क साड़ी, कुर्ता-पायजामा, पैंट, शर्ट, धोती, रजाई, गद्दे आदि शामिल हैं. खादी कपड़ों की यह विविधता इसे और भी विशेष बनाती है.
खादी रजाई और गद्दे की खासियत
बाजार में अनेक प्रकार की रजाइयां और गद्दे मिलते हैं, लेकिन खादी से बनी रजाई की बात ही अलग है. ठंड में इसे ओढ़ने से तुरंत गर्माहट का एहसास होता है, जबकि अन्य रजाइयों को गर्म होने में काफी समय लग जाता है.
खादी कपड़ों की कीमत और टिकाऊपन
खादी कपड़ों की कीमत बाजार में मिलने वाले अन्य कपड़ों की तुलना में थोड़ी अधिक होती है, लेकिन टिकाऊपन में ये लगभग 10 गुना अधिक होते हैं. पुराने जमाने में लोग एक ही कुर्ते को कई सालों तक पहनते थे. आज भी खादी वस्त्रों को पहनने वाले लोग उन्हें बार-बार पहनना पसंद करते हैं. खादी के कपड़े न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि इनकी गुणवत्ता और टिकाऊपन भी अद्वितीय है.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 15:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed