UP कांस्टेबल पुलिस भर्ती के लिए गोरखपुरआजमगढ़ समेत कई शहरों से स्पेशल ट्रेन
UP कांस्टेबल पुलिस भर्ती के लिए गोरखपुरआजमगढ़ समेत कई शहरों से स्पेशल ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार परीक्षा के लिए 12 पेयर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इनका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश में होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को देखते हुए गोरखपुर,आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज समेत तमाम शहरों से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रास्ते में पड़ने वाले तमाम शहरों में रुकने हुए ट्रेनें चलेंगी, जिससे संबंधित शहर के अभ्यर्थी भी ट्रेन में सवार हो सकें.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार परीक्षा के लिए 12 पेयर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इनका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. देखें पूरा शेड्यूल-
IRCTC-माता वैष्णो देवी का किफायती पैकेज,1700 रुपये रोज में फाइव स्टार होटल में रुकना, एसी से सफर और खाना भी
. 05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को गोरखपुर 1.50 बजे चलेगी. 05127 गोरखपुर-बादशाहनगर अनारक्षित परीक्षा विशेष ट्रेन में 23, 24 एवं 25 अगस्त को गोरखपुर से 16.05 बजे चलेगी.
. 05175 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को आजमगढ़ से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी . 05177 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 29, 30 एवं 31 अगस्त को आजमगढ़ से 2.30 बजे चलेगी.
. 05187 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त को बनारस से 10.30 बजे चलेगी. वापसी में, 05188 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त को प्रयागराज रामबाग से 04.25 बजे चलेगी.
. 05197 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त को बनारस से 1.30 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में, 05198 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त को प्रयागराज रामबाग से 6.30 बजे चलेगी.
. 05182 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को प्रयागराज रामबाग से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी यात्रा में, 05181 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को बलिया से 2.00 बजे चलेगी.
टीटी ने महिला यात्री से मांगा टिकट तो बोली नहीं लिया, वजह बताई ऐसी कि टीटी भी हुआ परेशान, फिर भी भरी पेनाल्टी
. 05185 आजमगढ़-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 29, 30 एवं 31 अगस्त को आजमगढ़ से 7.40 बजे प्रस्थान करेगी. 05183 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को बलिया से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में 05184 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 30 एवं 31 को प्रयागराज रामबाग से 3.00 बजे चलेगी.
. 05179 बलिया-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 29 30 एवं 31 को बलिया से 10.40 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में 05180 गोरखपुर-बलिया अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 26, 30, 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर, को गोरखपुर से 2.10 बजे चलेगी.
. 05111 कासगंज-रावतपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को कासगंज से 4.00 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में 05112 रावतपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को रावतपुर से 10.40 बजे चलेगी.
. 05113 कासगंज-मथुरा कैण्ट अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 24, 25 एवं 31 अगस्त को कासगंज से 6.40 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी यात्रा में 05114 मथुरा कैण्ट-कासगंज अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 24, 25 एवं 31 अगस्त को मथुरा कैण्ट से 9.00 बजे चलेगी.
Tags: Gorakhpur news, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 11:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed