पहले आएगी तबाही फिर पुरी दुनिया में मुसलमानों का राज वेंगा की भविष्यवाणी
पहले आएगी तबाही फिर पुरी दुनिया में मुसलमानों का राज वेंगा की भविष्यवाणी
Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा ने अपनी एक भविष्यवाणी में बताया है कि दुनिया का अंत 2025 में शुरू होगा. मगर 5079 तक मानवता पूरी तरह समाप्त नहीं होगी. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा.
Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की मौत तो 28 साल पहले हो गई थी लेकिन वह अपने किए गए भविष्यवाणी को लेकर अभी भी सुर्खियों में रहते हैं. उनकी की गई कई भविष्यवाणी सच हो चुकी है. ऐसी ही कुछ भविष्यवाणियां हैं जो आने वाले दिनों के लिए की गई थी. उनके द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणियां ऐसी हैं जो डराने वाली हैं. आइए कुछ ऐसी ही भविष्यवाणियों के बारे में जानते हैं.
बाबा वेंगा ने अपनी एक भविष्यवाणी में बताया है कि दुनिया का अंत 2025 में शुरू होगा. मगर 5079 तक मानवता पूरी तरह समाप्त नहीं होगी. उनकी 2025 को लेकर एक और भविष्यवाणी के मुताबिक 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा. इसके कारण यूरोप की आबादी में काफी कम हो जाएगी.
यूरोप में मुस्लिम शासन
बाबा वेंगा की सबसे हैरान करने वाली भविष्यवाणी में एक है यूरोप में मुस्लिम शासन. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2076 तक पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन की वापसी होगी. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक 5079 में एक नेचुरल घटना के कारण दुनिया का अंत हो जाएगा.
कौन थी बाबा वेंगा
बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा है. वह एक महिला थीं और बचपन से ही अंधी थीं. उन्होंने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया था. बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था और उनका निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था.
भविष्यवाणियां जो सच हुईं
द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में
सोवियत संघ, चेकोस्लोवाकिया और यूगोस्लाविया का विघटन
चेरनोबिल आपदा
स्टालिन की मौत की तारीख
जार बोरिस तृतीय की मौत की तारीख
रूसी पनडुब्बी “कुर्स्क” के डूबने की बात
राजकुमारी डायना की मौत की तारीख
1985 उत्तरी बुल्गारिया भूकंप
अमेरिका में 11 सितंबर का हमला
2004 सुनामी
Tags: Viral news, World newsFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 09:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed