सेमीनार में मौज से छाछ पी रहे थे लोग आया अजीब स्वाद पैकेट फाड़कर देखा तो
सेमीनार में मौज से छाछ पी रहे थे लोग आया अजीब स्वाद पैकेट फाड़कर देखा तो
Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ में गजब हो गया. यहां एक सरकारी सेमीनार चल रहा था. एक जागरुकता कार्यक्रम में पुहंचे महमानों के लिए नाश्ते का प्रबंध कराया गया था. लोगों ने जैसे ही छाछ पिया, तो अजीब स्वाद आया. इतना अजीब की पैकेट फाड़ना पड़ा. जैसे ही पैकेट फाड़कर देखा, तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई.
आजमगढ़ः देश भर में तीन नए कानून लागू हुए हैं. इसके जागरुकता कार्यक्रम जगह-जगह चल रहे हैं. इसी क्रम में आजमगढ़ में भी जागरुकता के लिए एक सरकारी सेमीनार का आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में लोगों को छाछ पीने की लिये दी गई. छाछ अमूल कंपनी की थी और पैक थी. लोगों ने चाव से पीना शुरु किया, लेकिन अजीब स्वाद आते ही झल्ला गए. एक-दो नहीं बल्कि कई लोगों को अजीब सा स्वाद आया. जब पैकेट फाड़कर देखा तो वहां मौजूद डीएम और एसपी भी सन्न रह गए.
आजमगढ़ जिले में सरकारी कार्यक्रम का मौका था. 3 नए कानून की जागरूकता के लिये सेमिनार था. जिसका आयोजन शहर कोतवाली में हुआ था. यहां जहरीली छाछ पीने के बाद हड़कंप मच गया. यहां मौजूद कई लोगों की छाछ पीने से तबीयत बिगड़ गई. आरोप है कि जब छाछ के पैकेट फाड़कर चेक किये गए. तो इनके भीतक मरे हुए सड़े कीड़े पड़ हुए थे. यह देखकर लोग घबरा गए और उल्टियां करने लगे.
यह भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशन पर रोज घूमती थीं 3 ‘लड़कियां’, GRP वालों ने रोककर पूछा- कौन हो तुम लोग, फिर जैसे ही पता चला तो…
मामले में जिला प्रशासन ने दावा किया है कि अमूल छाछ की सेंपलिंग करायी गयी है. सैंपलिंग कराकर जांच के लिए लैब को भेजा जा रहा है. गड़बड़ी मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि पैकेट को खोलकर देखा तो हैरान करने वाला दृश्य था. पैकेट के अंदर काला जमा हुआ पदार्थ था. साथ में छोटे छोटे कीड़े.
बता दें कि उन छाछ के पैकेटस् की एक्सपाइरी डेट फरवरी 2025 है. कुछ लोगों की यह छाछ पीने से उल्टियां हो गईं. हालांकि, किसी के गंभीर रूप से बीमार होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर और एसपी भी मौजूद थे. इसके साथ ही शहर भर के वरिष्ठ नागरिकों को बुलाया गया था. आगंतुकों के लिए नाश्ते का इंतजाम था. उसी के साथ छाछ दी गई थी.
Tags: Azamgarh news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 19:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed