बंदर और पुलिस ऑफिसर की दोस्ती की हर तरफ हो रही चर्चा देखें वायरल वीडियो
बंदर और पुलिस ऑफिसर की दोस्ती की हर तरफ हो रही चर्चा देखें वायरल वीडियो
Viral Video Of Monkey And Police Friendship: यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने शैलेंद्र लाल की जमकर तारीफ की, और उनकी पशु प्रेमी छवि की सराहना की.
आजमगढ़: पुलिसकर्मियों को आमतौर पर सख्त स्वभाव वाला माना जाता है, और उनके काम की प्रकृति भी ऐसी होती है कि उनमें सख्ती आना स्वाभाविक है. लेकिन आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल इस धारणा को बदलते नजर आ रहे हैं. इंसानों के साथ-साथ जानवरों के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चित बना दिया है.
शैलेंद्र लाल का बंदरों से खास लगाव है
अक्सर सोशल मीडिया पर उनका बंदरों के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल होता रहता है. वह ऑफिस जाने से पहले अपना समय बंदरों के साथ बिताना पसंद करते हैं और उन्हें मूंगफली खिलाते हैं. उनके सरकारी आवास के पास कई बंदर रहते हैं, जो दिनभर उनके घर के आसपास खेलते-कूदते नजर आते हैं. खाली समय में बंदरों के साथ समय बिताना उनके लिए सबसे प्रिय गतिविधियों में से एक है.
पशु प्रेम में पत्नी भी साथ
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल के पशु प्रेम में उनकी पत्नी भी साथ देती हैं. उन्हें भी बंदरों से विशेष लगाव है. हाल ही में, कुछ लोगों ने बंदरों को मारने की कोशिश की थी, जिससे एक बंदर घायल हो गया था. शैलेंद्र और उनकी पत्नी ने उस घायल बंदर का इलाज करवाया और उसे सुरक्षित रखा. उन्होंने अपने आवास पर बंदरों के लिए पानी की भी व्यवस्था की हुई है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने शैलेंद्र लाल की जमकर तारीफ की, और उनकी पशु प्रेमी छवि की सराहना की.
Tags: Local18, Uttarpradesh news, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed