फंदा बनाया कुर्सी लगाई इतने में पुलिस आई Meta AI ने जान बचाई
फंदा बनाया कुर्सी लगाई इतने में पुलिस आई Meta AI ने जान बचाई
UP Police News: मेटा एआई के अलर्ट के बाद हरकत में आई पुलिस ने महिला को खुदकुशी करने से रोक लिया. यूपी पुलिस मेटा एआई की मदद से अबतक 460 लोगों की जान बचा चुकी है.
Oliver Fredrick/लखनऊः बदलती तकनीक कैसे किसी की जान बचा सकती है, यह यूपी पुलिस से सीखना चाहिए. मेटा एआई के जरिए यूपी पुलिस ने 450 से अधिक लोगों की जान बचाई है. हाल ही में मेटा एआई यूपी की 22 वर्षीय एक महिला के लिए मसीहा बन गया, जिसने आत्महत्या का प्रयास किया और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. मेटा एआई ने तुरंत पुलिस को खुदकुशी का अलर्ट भेजा, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला की जान बचा ली. मेटा एआई के साथ सहयोग के लगभग डेढ़ साल में, यूपी पुलिस 460 से अधिक लोगों की जान बचाने में कामयाब रही है.
महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
यूपी पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के निगोहा पुलिस स्टेशन के तहत सुल्तानपुर रोड पर एक छोटे से गांव की रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने शनिवार दोपहर 12:11 बजे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया. महिला ने जो वीडियो शेयर किया उसमें व कुर्सी पर खड़ी नजर आ रही है. पंखे पर लाल रंग के एक दुपट्टे का फंदा भी नजर आ रहा है, जिससे जाहिर होता है कि महिला आत्महत्या की तैयारी कर रही है. महिला ने जैसे ही वीडियो शेयर किया, वैसे ही तुंरत मेटा एआई ने पुलिस को अलर्ट भेज दिया.
महज चार मिनट में महिला के घर पहुंची पुलिस
सुसाइड अलर्ट मिलने पर निगोहा थाने की पुलिस टीम हरकत में आई और अलर्ट में बताए गए पते पर पहुंची. मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया, “थाना प्रभारी अनुज तिवारी के नेतृत्व में टीम को दिए गए पते पर पहुंचने में लगभग 4 मिनट लगे. टीम दोपहर 12.15 बजे महिला के घर के बाहर पहुंची और तुरंत उसके घर के अंदर पहुंची और उसे बचाया.”
महिला के पति ने अपनाने से कर दिया था इनकार
उन्होंने कहा कि लड़की की हालत स्थिर बनी हुई है. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने अमन नाम के शख्स से आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था. चार महीने तक साथ रहने के बाद, उसने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण वे अलग हो गए. इसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. “अमन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का भी मामला दर्ज किया गया है। आत्महत्या के प्रयास का वीडियो भी महिला के सोशल मीडिया पेज से हटा दिया गया है, ”एसीपी ने कहा.
मेटा एआई की मदद से पुलिस ने अबतक बचाए 460 की जान
हालाँकि, यह पहली बार नहीं था जब मेटा एआई ने किसी की जान बचाई है. जनवरी 2023 में, यूपी पुलिस ने आत्महत्या की रोकथाम के लिए एआई का उपयोग करने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा के साथ सहयोग किया. जनवरी 2023 से अगस्त 2024 तक, मेटा के एआई ने इन प्लेटफार्मों पर आत्महत्या के इरादे वाले पोस्ट का पता लगाकर 460 से अधिक लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जब ऐसी कोई पोस्ट सामने आती है, तो मेटा का एआई तुरंत डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को अलर्ट कर देता है.
Tags: UP policeFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 14:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed