कंपनी ट्रेन में ‘झाड़ूूू’ लगाएगी और रेलवे को पैसे भी देगी कमाल का आइडिया
कंपनी ट्रेन में ‘झाड़ूूू’ लगाएगी और रेलवे को पैसे भी देगी कमाल का आइडिया
उत्तर मध्य रेलवे का झांसी डिवीजन देश का पहला डिवीजन बन गया है, जहां पर नई पहल की गयी है. कंपनी ट्रेनों की सफाई करेगी और इसके बदले रेलवे को पैसा देगी. है न गजब का आइडिया.
नई दिल्ली. सामान्य तौर पर साफ-सफाई कराने के एवज में पैसा देना होता है. चाहे घर की बात की जाए या आफिस की. लेकिन भारतीय रेलवे इसके विपरीत चल रहा है. यानी कंपनी ट्रेनों की सफाई करेगी और इसके बदले रेलवे को पैसा देगी. है न गजब का आइडिया. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.
उत्तर मध्य रेलवे का झांसी डिवीजन देश का पहला डिवीजन बन गया है, जहां पर इस तरह की पहल की गयी है. ई-ऑक्शन के माध्यम से ऐसा कमाने वाला कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड किया गया है. ठेके के माध्यम से मंडल के 6 स्टेशन (बिजौली, चिरगांव, गढ़मऊ, सिंघपुर डूमरा, मटोन्ध तथा गोहद रोड) पर आने वाले कोयला रैक वैगन में अनलोडिंग के बाद बचा हुआ कोयला, क्लिंकर, सीमेंट तथा जिप्सम अन्य पदार्थ की सफाई की जाएगी.
ट्रेन में सफर के दौरान घर से ले गए पूरी-सब्जी, खाने के बाद कर दी एक गलती, भरना पड़ा जुर्माना, आप ऐसा न करें
उस सफाई को करने के लिए ठेकेदार द्वारा मंडल को प्रतिवर्ष 33 लाख 51 हज़ार से अधिक राजस्व प्रदान किया जायेगा. तीन साल के लिए कंपनी को ठेका दिया गया है, कुल तीन साल में 1 करोड़ 50 हज़ार रुपये की आय कंपनी को होगी.
रेलवे की इस पहल से योजना से रेलवे का इन वैगनों में साफ-सफाई में होने वाले खर्च की बचत होगी. साथ ही, रेलवे से माल लदान व सप्लाई में समय बचेगा और नया लोड होने वाला सामान साफ़ सुथरा होगा. रेलवे ट्रैक की सफाई रखने में भी यह पहल कारगर साबित होगी, क्योंकि वैगन की सफाई के बाद सीमेंट, कोयला आदि के अवशेष ट्रैक पर नहीं गिरेंगे, जिससे ट्रैक साफ रहेगा.
Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 07:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed