ट्रैक पर कार्य के चलते लखनऊ दरभंगा गोरखपुर समेत कई शहरों की ट्रेनें कैंसिल

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के अनुसार लखनऊ, दरभंगा, पटना गोरखपुर, पटना और पाटिलपुत्र की ओर से दक्षिण की ओर जाने वाले ट्रेनें वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. यात्री शेड्यूल देखकर यात्रा प्‍लान करें.

ट्रैक पर कार्य के चलते लखनऊ दरभंगा गोरखपुर समेत कई शहरों की ट्रेनें कैंसिल
नई दिल्‍ली. सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह खंड के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड के मध्य तीसरी लाइन के काम के चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गयी हैं और कई ट्रेनें शुरुआती स्‍टेशनों से नहीं चलेंगी. भारतीय रेलवे ने इसकी पूर्व सूचना जारी कर दी है, जिससे यात्री शेड्यूल देखकर यात्रा प्‍लान करें. उत्‍तर मध्‍य रेलवे के अनुसार लखनऊ, दरभंगा, पटना गोरखपुर, पटना और पाटिलपुत्र की ओर से दक्षिण की ओर जाने वाले ट्रेनें वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ये हैं ट्रेनें ट्रेन नंबर 12539 यशवंतपुर –लखनऊ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12540लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12577 दरभंगा –मैसूर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12578 मैसूर -दरभंगा एक्सप्रेस, 22353 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बेंगलुरु एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22354 बेंगलुरु-पटना एक्सप्रेस, 22351 पाटलिपुत्र-बेंगलुरु एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22352 बेंगलुरु पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22534 यशवंतपुर –गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्‍त रहेंगी. ये स्‍पेशल ट्रेनें शुरुआती स्‍टेशन से निरस्‍त रहेंगी ट्रेन नंबर 02575 हैदराबाद डेक्कन-गोरखपुर, 02576 गोरखपुर-हैदराबाद डेक्कन, 03247 दानापुर-बेंगलुरु गुरुवार, 03248 बेंगलुरु-दानापुर, 03251 दानापुर-बेंगलुरु रविवार, 03252 बेंगलुरु-दानापुर, 03259 दानापुर-बेंगलुरु, 03260 बेंगलुरु-दानापुर, 04121( सूबेदारगंज-सिकंदराबाद जं. , 04122 सिकंदराबाद जं.-सूबेदारगंज, 04131 प्रयागराज जं.-बेंगलुरु, 04132 बेंगलुरु-प्रयागराज जं., 05293( मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद जं. 05294 सिकंदराबाद जं.- मुजफ्फरपुर , 05303 गोरखपुर-जदछेडला, 05304 जदछेडला-गोरखपुर 06071 कोचुवेली-हजरत निजामुद्दीन, 06072 हजरत निजामुद्दीन-कोचुवेली, 06217 यशवंतपुर जं.-गया शुरुआती स्‍टेशन से निरस्‍त रहेंगी. Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 19:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed