कानपुर विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 195 छात्रों को मिली नौकरी

इस मेले में 400 नौकरी के पदों के लिए कुल 1100 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 195 छात्रों को सफलतापूर्वक नौकरी मिली.

कानपुर विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 195 छात्रों को मिली नौकरी
कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया, जिसमें 195 छात्रों को नौकरी के ऑफर लेटर सौंपे गए. जैसे ही छात्रों को ये मौका मिला उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. यह मेला बीएससीएसडी कॉलेज, नवाबगंज में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया था. इस मेले में 400 नौकरी के पदों के लिए कुल 1100 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 195 छात्रों को सफलतापूर्वक नौकरी मिली, जबकि कुछ अन्य छात्रों को होल्ड पर रखा गया है. इन छात्रों के लिए आगे के राउंड में इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे, जिसके बाद उनका अंतिम चयन होगा. रोजगार दिलाने की दिशा में सक्रिय कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर विश्वविद्यालय न केवल अकादमिक क्षेत्र में छात्रों को आगे बढ़ा रहा है, बल्कि रोजगार के अवसर प्रदान करने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है. इसके तहत, विश्वविद्यालय देश की प्रमुख कंपनियों को आमंत्रित कर छात्रों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने में जुटा है. विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा न केवल मुख्य परिसर में बल्कि संबद्ध महाविद्यालयों में भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार मिल सके. प्रमुख कंपनियों ने लिया हिस्सा कानपुर में आयोजित इस रोजगार मेले में देश की प्रमुख कंपनियों, जैसे एल एंड टी फाइनेंस, जाना फाइनेंस और आदित्य बिरला ने भाग लिया और 195 छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए गए. कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा, “हमारी प्राथमिकता सिर्फ बीटेक और एमबीए के छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामान्य बीए, एमए, बीएससी और एमएससी के छात्रों को भी रोजगार दिलाना है. हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र को रोजगार मिले, और इसी दिशा में विश्वविद्यालय लगातार काम कर रहा है.” Tags: Govt Jobs, Local18FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 12:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed