राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी जैश के ऑडियो मैसेज से अलर्ट पर रामनगरी
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी जैश के ऑडियो मैसेज से अलर्ट पर रामनगरी
Ayodhya News: पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक कथित ऑडियो मैसेज सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा है, जिसमें अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
हाइलाइट्स आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी ऑडियो मिलने के बाद बढ़ाई गई अयोध्या के प्रमुख स्थलों की सुरक्षा
अयोध्या. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद अयोध्या को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. एसएसपी राज करण नैय्यर ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. हालांकि, एसएसपी राज करण नैय्यर ने आतंकी संगठन के धमकी को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
लेकिन अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि अयोध्या धाम को विभिन्न एरिया में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है, जिनमें विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी तैनात है. जिला पुलिस के अलावा पीएसी की भी कई कंपनी प्राप्त हुई है, जिनको लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. जितने भी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान है सबकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी है. पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जाता है, जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं और जो भी ग्राउंड पर लोग लगे हुए हैं, उन्हें तत्काल कंट्रोल रूम द्वारा सूचना प्रोवाइड की जाती हैं. उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है.
गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद का एक ऑडियो मैसेज मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. ऑडियो में कहा जा रहा है कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाई गई है, वहां हमारे तीन लोग भी शहीद हुए हैं. राम मंदिर को गिराना हमारी जिम्मेदारी है.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandirFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed