अवध यूनिवर्सिटी में UG PG कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां जानें कैसे भरे

डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है. ऐसे में जो छात्र विश्वविद्यालय में स्नातक या परास्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है.

अवध यूनिवर्सिटी में UG PG कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां जानें कैसे भरे
अयोध्या: अगर आप डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से स्नातक या परास्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवासीय परिसर के स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों व विश्वविद्यालय के संघटक राजकीय महाविद्यालयों के समस्त पाठ्यक्रमों तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसकी अंतिम तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 15 जून निर्धारित की गई है. विवि के कुलसचिव ने बताया कि आवासीय परिसर व संघटक राजकीय महाविद्यालय के समस्त पाठ्यक्रम एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के साथ एमएड, बीपीएड व एमपीएड पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है. जिसकी अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है. परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्राप्त आवेदन-पत्रों के सापेक्ष काउंसिंलिंग प्रक्रिया 20 जून से प्रारम्भ होगी. वहीं विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में एलएलबी, एलएलएम व एमएड एवं फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को किया जाना प्रस्तावित है. वहीं इन पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा 15 जुलाई की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू विवि आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है. परिसर के पाठ्यक्रमों में आवेदन के सापेक्ष मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा. जिसकी काउंसिंलिंग 20 जून से संबंधित पाठ्यक्रम के विभागों में कराई जाएगी. विभिन्न पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.rmlau.ac.in/) पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट व संघटक राजकीय महाविद्यालयों तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. . Tags: Ayodhya News, Local18FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 17:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed