गाजर देख खाने लगते हैं गटागट तो न करें ऐसा वीडियो में देखें यूं होती है सफाई

कई लोगों की आदत होती है कि दुकान पर कोई फल देखा नहीं कि तुरंत उठाकर गटागट खाने लग जाते हैं. ऐसे लोगों को इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए. अगर आपका कोई परिचित ऐसा करता है तो उसे भी ये वीडियो जरूर दिखाएं.

गाजर देख खाने लगते हैं गटागट तो न करें ऐसा वीडियो में देखें यूं होती है सफाई
क्या आप भी बाजार में जाते ही फल-फूल को उठाकर गटागट खाने लग जाते हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि खेतों से वो आप तक कैसे पहुंचती हैं? अगर नहीं जानते तो बता दें कि ज्यादातर मामलों में उनकी सिर्फ नाम मात्र की साफ-सफाई की जाती है. पैकिंग में इतनी जल्दबाजी की जाती है कि उन्हें नाले के पानी में भी लोग धोकर सीधे बाजार में पहुंचा देते हैं. शायद उन्हें यकीन होता है कि इसे खाने वाले लोग अच्छे से धोकर ही खाएंगे. कई बार तो हाथों की जगह पैरों से रगड़-रगड़ कर इनकी सफाई की जाती है. सोशल मीडिया पर गाजर की सफाई करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम @igusto पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़े से टोकरी में गाजर को रखा गया है. नाले से एक आदमी गंदा पानी उसमें उड़ेल रहा है. टोकरी को बीच में रखा गया है, जिसके दो किनारों पर 4 लोग टोकरी में पैर डाले हुए बैठे हैं. नाले से जैसे ही पानी को डाला जाता है, ये लोग अपने पैरों से गाजर की मिट्टी को धोते हैं. ऐसा तब तक चलता है, जब तक कि गाजर बिल्कुल साफ नहीं हो जाता है. साफ होते ही एक शख्स टोकरी से गाजर को उठाता है और बोरी में पैक करने लगता है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद किसी के भी होश उड़ जाएंगे. (वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.) सोचिए, अगर इतने गंदे पानी के साथ गाजर की पैर से सफाई की जाती है और उसे हम सीधे खा लें तो क्या होगा. निश्चित रुप से हमारे अंदर की गंदगी जाएगी, जिसका प्रभाव हमारी रोगनिरोधक क्षमता पर भी पड़ेगी. लेकिन अक्सर लोग इन बातों को दरकिनार कर देते हैं. बाजार में खुलेआम ऐसे गंदगी से भरे फलों को खाने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन यह कहां का है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. अब तक इस वीडियो को 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 47 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 17 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देखने के बाद मुझे लगता है कि मैं आगे से कभी गाजर नहीं खाउंगा. दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा है कि पता नहीं इस वीडियो में क्या ज़्यादा बुरा है – गंदा पानी या पैरों को धोना? तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि मैं जानता हूं कि यह एक विकासशील देश है, जिसके संसाधन सीमित हैं, लेकिन कीचड़, पानी और पैर सबसे स्वच्छ तरीका कैसे है? चौथे यूजर ने कमेंट किया है कि वाकई में बहुत खराब तरीका है. ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG Video, Weird newsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 10:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed