अगर दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क वरना पड़ सकते हैं गंभीर बीमार
अगर दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क वरना पड़ सकते हैं गंभीर बीमार
वरिष्ठ चिकित्सक और जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर शुभम पांडे बताते हैं कि वर्तमान समय में टेंपरेचर बहुत ज्यादा है. पारा 42 डिग्री के पार है. ऐसे में हमें अपने आप को खुद को सुरक्षित करने की जरूरत है. तनिक लापरवाही शरीर पर भारी पड़ सकती है.
आदित्य कृष्ण/ अमेठी: पूरे प्रदेश के साथ-साथ गर्मी और हीटवेव का कहर अमेठी में भी बढ़ रहा है. अस्पतालों में मरीज अपना उपचार करने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े दिख रहे हैं. स्वस्थ आदमी अचानक बीमार हो रहा है और बीमारी के कारण उसे अस्पताल में अपना उपचार करने के लिए पहुंचना पड़ रहा है. अमेठी में स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ कर्मचारियों को हीटवेव से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जिससे किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.
ये हैं हीटवेव के लक्षण और बचाव के उपाय
हीटवेव का वर्तमान में जबरदस्त असर दिख रहा है. जिसमें हाई फीवर आना, चक्कर आना, बार बार उल्टी होना शरीर में कमजोरी आना, इसके साथ ही बीपी लो होना जैसे प्रमुख लक्षण हैं. इससे बचने के लिए लगातार चिकित्सकों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें दवाई दी जा रही है. साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह बिना काम के घर से बाहर ना निकलें. यदि बाहर निकल रहे हैं, तो अपने शरीर को पूरी तरीके से ढक लें. सूर्य की तेज रोशनी उनके ऊपर ना पड़े. इसके साथ ही समय-समय पर वह ओरएस का घोल या फिर नींबू पानी का घोल लेते रहें.
थोड़ा भी लापरवाही पड़ सकती है भारी
वरिष्ठ चिकित्सक और जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर शुभम पांडे बताते हैं कि वर्तमान समय में टेंपरेचर बहुत ज्यादा है. पारा 42 डिग्री के पार है. ऐसे में हमें अपने आप को खुद को सुरक्षित करने की जरूरत है. तनिक लापरवाही शरीर पर भारी पड़ सकती है. इसके लिए खासकर ऐसे लोग जो डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित हैं या फिर उनको बीपी की समस्या है या फिर उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम है. ऐसे मरीज सुबह 10 बजे से दोपहर 3 के बीच बिल्कुल बाहर न निकलें. बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो समय-समय पर अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए पेय पदार्थ का सेवन ज्यादा करें.
Tags: Health tips, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 10:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed