रामनगरी में बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्याबारिश के बाद और फ्लाइट की तैयारी

एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर विनोद कुमार के मुताबिक एयर इंडिया, अकासा व इंडिगो भी बरसात के बाद कई जगहों के लिए उड़ानें शुरू करने की पेशकश की है. ऐसे में यात्रियों की संख्‍या में आगे के दिनों में और इजाफा होगा.

रामनगरी में बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्याबारिश के बाद और फ्लाइट की तैयारी
अयोध्या: अयोध्या में जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. सड़क, रेल और वायु मार्ग से हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर दिन धर्मनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं और प्रभु राम के दर्शन कर रहे हैं. तो वहीं महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लगातार यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है .जिसकी वजह से अब कई नामी एयरलाइंस भी अयोध्या से फ्लाइट शुरू करने की लाइन में हैं. जो बरसात के बाद अपने फ्लाइट्स शुरू करेंगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर विनोद कुमार के मुताबिक एयर इंडिया, अकासा व इंडिगो भी बरसात के बाद कई जगहों के लिए उड़ानें शुरू करने की पेशकश की है. ऐसे में यात्रियों की संख्‍या में आगे के दिनों में और इजाफा होगा. विनोद कुमार ने बताया कि मुंबई, दिल्ली ,अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे आदि महानगरों के लिए अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो अकासा सहित आधा दर्जन एयरलाइंस अपनी सेवाओं का संचालन कर रही है. प्रतिदिन औसतन करीब 2500 से 3000 यात्री यहां से हवाई सफर भी कर रहे हैं. विनोद कुमार ने बताया कि अबतक 195 दिनों में करीब 2 लाख 65 हजार से ज्‍यादा यात्री बाहर से हवाई सेवा से यहां पहुंचे हैं जबकि लगभग 2 लाख 53 हजार से ज्‍यादा यात्रियों ने यहां से बाहरी शहरों के लिए सफर किया है. इस एयरपोर्ट से अभी वर्तमान समय में 12 फ्लाइट प्रतिदिन संचालित हो रही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यात्री सुविधा केंद्र को भी विकसित किया जाएगा. यात्रियों के लिए सुविधाओं का हो रहा विकास विनोद कुमार ने बताया कि बड़ी संख्‍या में यात्रियों के एयरपोर्ट से आवागमन को देखते हुए ड्राइवर कैंटीन शुरू कर दी गईं जो एयरपोर्ट के मुख्‍य भवन से बाहरी हिस्‍से में संचालित हैं. इसका उपयोग टैक्‍सी व वाहनों के ड्राइवरों के अलावा यात्री भी कर सकते हैं. यहां पेयजल व टायलेट की सुविधा शुरू हो गई है. जल्‍द ही कैंटीन में भोजन व नाश्‍ते की उपलब्‍धता सुनिश्‍चत कर दी जाएगी. इसके साथ ही एयरपोर्ट के अंदर के भवन में एक उच्‍च श्रेणी का रेस्‍टोरेंट भी खुलने जा रहा है जिसका संचालन भी अगले माह शुरू होने जा रहा है. Tags: Ayodhya Airport, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 14:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed