अयोध्या में जानकी जन्मोत्सव की धूम लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि अयोध्या के मठ मंदिरों में धूमधाम के साथ माता जानकी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जैसे प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है, ठीक उसी तरह माता जानकी का भी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.

अयोध्या में जानकी जन्मोत्सव की धूम लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
अयोध्या: भगवान राम की नगरी में रामलला के जन्मोत्सव के बाद अब मां जानकी के जन्मोत्सव की धूम है. आज सुबह से ही अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों में जानकी जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. मां जानकी का अभिषेक किया जा रहा है. विभिन्न वैदिक विद्वान और ब्राह्मणों के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है. चैत्र की नवमी को भगवान श्री राम का जन्म उत्सव पड़ता है, तो वैशाख की नवमी को मां जानकी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. अयोध्या में राम जानकी मंदिरों में आज जानकी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. हालांकि भगवान राम लला के परिसर में आज जानकी जन्मोत्सव नहीं मनाया जाएगा. क्योंकि भगवान राम लला बाल स्वरूप में राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान हैं. ऐसे में राम जन्म भूमि में केवल रामलला की ही आराधना की जाती है. इसके साथ ही जिन-जिन मंदिरों में मां जानकी विराजमान है, उन सभी मंदिरों में आज मां जानकी के जन्मोत्सव की तैयारी है. विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ जानकी जी के जन्मोत्सव की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं. जानकी जन्मोत्सव की धूम मां सीता को मुंह दिखाई में दिए गए कनक भवन में भी देखने को मिली. जहां राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी पहुंचे और उन्होंने जानकी जन्मोत्सव के मौके पर मां के अभिषेक और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि अयोध्या के मठ मंदिरों में धूमधाम के साथ माता जानकी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जैसे प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है, ठीक उसी तरह माता जानकी का भी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. प्रभु राम और माता सीता का शाश्वत संबंध है. चैत्र माह के नवमी तिथि को प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है, तो वैशाख माह के नवमी तिथि को माता जानकी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या के मठ मंदिरों में माता जानकी की पूजा आराधना की जा रही है, स्तुति गाई जा रही है. आज के दिन दर्शन करने से कई गुना फल की प्राप्ति भी मिलती है. इसके अलावा आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में माता जानकी का जन्मोत्सव नहीं मनाया जाएगा. क्योंकि राम मंदिर में प्रभु राम बाल स्वरूप में विराजमान हैं. वहां पर माता जानकी नहीं विराजमान हैं. इसके अलावा अयोध्या के अनेक मठ मंदिरों में प्रभु राम के साथ माता जानकी विराजमान हैं. तो वहां पर भव्यता के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा. श्रद्धालु प्रियंका ने बताया कि आज जानकी जन्मोत्सव के मौके पर हम कनक भवन में दर्शन करने आए हैं. आज धूमधाम के साथ माता जानकी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. सुबह से ही कनक बिहारी सरकार और माता सीता का दुधाभिषेक हो रहा है. लाखों की संख्या में भक्त कनक भवन में दर्शन कर रहे हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. सीता जन्मोत्सव के मौके पर देहरादून से पहुंची श्रद्धालु निरुपमा गुप्ता ने बताया कि कनक महल देखकर मन प्रफुल्लित हो गया. जीवन का पहला अनुभव है. बहुत अच्छा लग रहा है. पूरी नगरी त्रेता की तरह नजर आ रही है. Tags: Hindi news, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 16:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed