अयोध्या लाइट्स चोरी कांड में मोड़ विकास प्राधिकरण ने किया काउंटर पुलिस चुप
अयोध्या लाइट्स चोरी कांड में मोड़ विकास प्राधिकरण ने किया काउंटर पुलिस चुप
Ayodhya Big News: रामनगरी अयोध्या में फैंसी लाइट्स चोरी कांड में अब संस्था यश इंटरप्राइजेज और विकास प्राधिकरण आमने-सामने आ गए हैं. पहले यश इंटरप्राइजेस ने बड़ी संख्या में बंबू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया था. हालांकि पुलिस ने पूरे केस में चुप्पी साध रखी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
अयोध्या. भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दरमियान रामनगरी की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली फैंसी लाइटों के चोरी होने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. बीते दिनों यश इंटरप्राइजेज के द्वारा रामपथ और भक्ति पथ पर लगाई गई बंबू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद विकास प्राधिकरण ने काउंटर करते हुए लाइट की संख्या पर सवाल उठाते हुए प्रधिकरण की जांच का हवाला दिया और मात्र 2600 लाइट लगाए जाने की बात कही. इसी आधार पर प्राधिकरण की छवि को धूमिल करने तथा गुमराह करके कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर गलत तरीके से भुगतान पाने के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में संस्था यशइंटरप्राइजेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पहले शेखर शर्मा के तरफ से बीते दिनों फैंसी लाइट चोरी होने को मामला दर्ज कराया गया था. अब जवाब में विकास प्राधिकरण के द्वारा जांच का हवाला देते हुए कहा गया कि इतनी बड़ी मात्रा में फैंसी लाइट नहीं लगाई गई थी. गुमराह करते हुए प्राधिकरण की छवि को धूमिल किए जाने के आरोप में यश इंटरप्राइजेज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. इसके बाद यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा को अयोध्या पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. प्राण प्रतिष्ठा के दरमियान अयोध्या की खूबसूरती को चार चांद लगाने वाली लाइट चोरी के मामले में जिला प्रशासन की किरकिरी भी हुई थी.
लाइट चोरी के मामले में शिकायत करने को लेकर राजनीति शुरू
अयोध्या तीसरी आंख के दायरे में है. अयोध्या की सुरक्षा हमेशा चाक और चौबंद रहती है. ऐसे में लाइट चोरी के मामले में शिकायत करने को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई. एक तरफ कार्रवाई संस्था के द्वारा दावा किया गया कि 6800 लाइट लगाई गई थी जिसमें से 3800 लाइट चोरी हो गई जबकि विकास प्राधिकरण के द्वारा दावा किया गया था कि मात्र 2600 लाइट लगाई गई थी जिसका भुगतान भी प्राधिकरण के द्वारा किया जा चुका है. प्राधिकरण की छवि को धूमिल किए जाने को लेकर थाना राम जन्मभूमि में कंप्लेंन की गई थी. इसके बाद अब शिकायतकर्ता शेखर शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. हालांकि पूरे मामले पर पुलिस किसी भी तरीके का बयान नहीं दे रही है ना ही कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को अधिकारी तैयार हो रहे हैं.
Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya City News, Ayodhya crime news, Ayodhya latest news, Ayodhya News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 18:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed