अजब-गजब फरमान! सेक्टर मजिस्ट्रेट को जगाने लगा दी 5 लोगों की ड्यूटी

Viral Letter News: उत्तर प्रदेश में लोगसभा चुनाव के आखिरी चरण के दौरान सोशल मीडिया एक एक आदेश पत्र वायरल हो रहा है. इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुबह 4 बजे जगाने के लिए 5 लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है. इस प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. विस्तार से पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

अजब-गजब फरमान! सेक्टर मजिस्ट्रेट को जगाने लगा दी 5 लोगों की ड्यूटी
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. इसी बीच चुनावी ड्यूटी से जुड़ा एक अजीबो-गरीब फरमान वायरल हो रहा है. इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दरअसल, गोरखपुर में एक आदेश के तहत एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुबह 4 बजे जगाने के लिए 5 लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके लिए जारी किया गया आदेश वायरल हो रहा है. गोरखपुर में लोकसभा चुनाव-2024 से जुड़ा एक अजब-गजब आदेश वायरल हो रहा है. 323 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुआ है. यहां विधानसभा क्षेत्र में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुबह 4 बजे जगाने के लिए बकायदा 5 लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू भी किया गया है. अब इसे देखकर हर कोई हैरान है. यह भी पढे़ंः शिकार के लिए दबे पांव कमरे में घुसा तेंदुआ, अंदर मिल गई बड़ी मुसीबत, रात भर कोने में दुबककर बचायी जान, देखें वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल लेटर के मुताबिक यह 28 मई को जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक लेखपाल विकास गुप्ता, रजत वर्मा, दिवाकर मद्धेशिया, रितेश पाल, राजीव बघेल की ड्यूटी गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को जगाने के लिए लगाई गई है. इस आदेश के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की सूची भी संलग्न की गई है. यह आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रशासन ने दी यह प्रतिक्रिया मामले को लेकर डिप्टी डीओ विनीत सिंह का कहना है कि 4 बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट को सचेत कर दीजिए. जिससे कि वे समय पर निकल जांए, लेकिन क्लर्क की मिस्टेक की वजह से ऐसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक डीएम ने कहा था कि कंट्रोल रूम के चार लोगों की ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को सचेत करने के लिए लगा दो. उसमें बाबू ने आदेश में जगाने की बात लिख दी. यह बात रामगोपाल द्विवेदी गोरखपुर ने बताई है. Tags: Gorakhpur news, Loksabha Election 2024, UP newsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 15:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed