बेजुबान पक्षियों को बचाने की सिपाही की अनोखी पहल ऐसे बचाई 20 परिंदों की जान
बेजुबान पक्षियों को बचाने की सिपाही की अनोखी पहल ऐसे बचाई 20 परिंदों की जान
Motivational Story: यूपी के सहारनपु्र में पुलिस अधीक्षक के यहां पर तैनात होमगार्ड शिवराज सिंह की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. वह 47 साल की उम्र में पक्षियों की रक्षा कर रहे हैं. वह अब तक 20 से अधिक पक्षियों की जान बचा चुके हैं.
सहारनपुर: हम जब सुबह-सुबह जागते हैं, तो हमारे कानों में सबसे पहले पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती है. इनकी मधुर आवाज हमेशा खुश कर देती है, लेकिन धीरे-धीरे पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है. कुछ लोग पक्षियों को बचाने की कोशिश भी कर रहे हैं, तो कुछ लोग घायल पक्षियों को देखकर नजर अंदाज कर सामने से निकल जाते हैं.
जानें कहां है तैनाती
ऐसे में यूपी के सहारनपुर में तैनात एक पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना ही कई पक्षियों की जान बचा चुका है. सहारनपुर यातायात पुलिस अधीक्षक के यहां पर तैनात होमगार्ड शिवराज सिंह की कहानी बहुत ही दिलचस्प है, जिसने 47 साल की उम्र में अभी तक 20 से अधिक पक्षियों को मौत के चंगुल से छुड़ाया है. जब भी शिवराज सिंह को कहीं पर भी कोई भी पक्षी मुसीबत में दिखता है, तो तुरंत देरी किए उस पक्षी को बचाने में जुट जाता है.
होमगार्ड से नहीं देखा जाता पक्षियों का दर्द
होमगार्ड शिवराज सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उनको शुरू से ही पक्षियों से बहुत प्यार है. यही कारण है कि जब भी उनको पक्षी कहीं पर भी मुसीबत में दिखाई देता है, तो वह तुरंत उस पक्षी को बचाने की कवायद में जुट जाते हैं. इससे पहले वह कई पक्षियों की जान बचा चुके हैं. एक बार तो शिवराज सिंह पेड़ में फंसे एक बाज की जान बचाने के लिए 30 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गए थे.
जानें कैसे बचाई कौवे की जान
ऐसा ही कुछ शिवराज सिंह ने पुलिस लाइन में कर दिखाया. जब ड्यूटी के दौरान उनको एक कौवा चाइनीज मांझा की चपेट में आकर बिजली के तारों पर उल्टा लटका तड़पता हुआ दिखाई दिया. जिसको तड़पता देख शिवराज सिंह तुरन्त पास में खड़ी ट्रैफिक विभाग की क्रेन पर चढ़ गए और तड़प रहे. वहीं, कौवे की जान बचाई. होमगार्ड शिवराज के इस कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है.
Tags: Local18, Motivational Story, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 12:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed