सोंधी खुशबू ऐसी कि विदेशी भी खिंचे चले आ रहे तिलकुट लाई और पेड़ों की डिमांड

Gaya Tilkut News: ठंड के मौसम में बिहार के किसी खास जायके का जिक्र होता है तो उसमें सबसे अधिक डिमांड तिलकुट की रहती है. अब इसमें नया प्रयोग किया गया है और इसमें नीरा का उपयोग किया जा रहा है. इससे इसकी सुगंध और भी सोंधी हो जा रही है जिसे विदेशी पर्यटक भी बहुत आकर्षित हो रहे हैं. नीरा मिक्स लाई और पेड़ों की भी खूब डिमांड बढ़ गई है.

सोंधी खुशबू ऐसी कि विदेशी भी खिंचे चले आ रहे तिलकुट लाई और पेड़ों की डिमांड