बिना हेलमेट के कैसे चलाई कार यूपी में आंखें बंद कर चालान काट रहे दरोगा जी

Auraiya Viral News: उत्तर प्रदेश के औरैया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक शख्स का चालान बिना हेलमेट कार चलाने के लिए कर दिया. जब कार मालिक को इसके बारे में जानकारी मिली तो उसके होश ही उड़ गए.

बिना हेलमेट के कैसे चलाई कार यूपी में आंखें बंद कर चालान काट रहे दरोगा जी
औरैया. ट्रैफिक नियमों को लेकर अक्सर पुलिस सख्त नजर आती है. लोगों को समझाइश देने के साथ-साथ एक्शन भी लेती है. बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर चालान कटने के बारे में तो आपने काफी सुना होगा, लेकिन क्या भी किसी हेलमेट नहीं लगाने पर किसी कार ड्राइवर का चालान कटते है. ये अजब- गजब कारनामा उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस ने किया है. यूपी पुलिस का ये कारनामा सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. औरैया पुलिस ने बिना हेलमेट के कार चलाने वाले पर फाइन लगाया है. कार चालक का 1 हजार रुपये का चालान किया गया. इतना ही नहीं बकायदा गाड़ी की के साथ फोटो चालान को अपलोड भी किया है. अब इस चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. मामला औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. ये भी पढ़ें: ‘कानून बने या न बने…’ UCC की रिपोर्ट आने पर क्‍या बोले ‘बीजेपी के राम’, कह दी बड़ी बात कोर्ट पहुंच मामला ड्राइवर को जब फाइन के बारे में पता चला तो उसके भी होश उड़ गए. जब ये शख्स आरटीओ ऑफिस पहुंचे तो पता चला बिना हेलमेट कार चलाने पर चालान किया गया है. इसके बाद ड्राइवर मामले को लेकर कोर्ट चला गया. अब मामला अदालत में चल रहा है. मामला 12 जून 2022 का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दरोगा का ट्रांसफर भी हो गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. Tags: Auraiya news, Traffic rules, UP news, Viral newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed