और निम्मन लागत नू भोजपुरी नहीखे त रूडी ने लोकसभा में किस बात पर जताया अफसोस

Rajiv Pratap Rudy: लोकसभा में हिंदी में शपथ लेने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने ट्वीट किया, "भारत के शीर्ष लोकतांत्रिक संस्था लोकसभा में आज 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. सारण की जनता को धन्यवाद, देश की सेवा में सम्पूर्ण रूप से समर्पित."

और निम्मन लागत नू भोजपुरी नहीखे त रूडी ने लोकसभा में किस बात पर जताया अफसोस
नई दिल्ली. बिहार के सारण से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को लोकसभा में शपथ लेने से पहले इस बात पर अफसोस जताया कि नियमों के चलते वह भोजपुरी में शपथ नहीं ले सकते. लोकसभा में सोमवार को उस समय भाषाई विविधता की झलक देखने को मिली, जब अनेक नवनिर्वाचित सांसदों ने हिंदी के साथ-साथ संस्कृत, डोगरी, बांग्ला, असमिया, तेलुगू, मलयालम, उड़िया तथा कुछ अन्य भारतीय भाषाओं में शपथ ली. सांसद अंग्रेजी या संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध 22 भाषाओं में से किसी में भी शपथ ले सकते हैं. भोजपुरी संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य को हराने वाले रूडी ने कहा कि सांसदों को अपनी मातृभाषा में शपथ लेते हुए देखना अच्छा लगा. उस समय आसन से कार्यवाही का संचालन बिहार के पूर्वी चंपारण से भाजपा सांसद राधामोहन सिंह कर रहे थे. रूडी ने पीठासीन सभापति को भोजपुरी में संबोधित करते हुए कहा, “सब लोग अपन अपन भाषा में ले ता केतना अच्छा लागता, हमनी भोजपुरी में लेती तो और निम्मन लागत नू, भोजपुरी नहीखे त…. (सब अपनी-अपनी भाषा में शपथ ले रहे हैं और यह बहुत अच्छा लग रहा है… अगर हम भोजपुरी में शपथ लेते तो और भी अच्छा होता, लेकिन भोजपुरी सूची में नहीं है).” इसके बाद रूडी ने हिंदी में शपथ ग्रहण की. Tags: BJP, Parliament session, Rajiv Pratap RudyFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 21:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed