चालान से बचने के लिए क्या आप भी अपनाते हैं यह ट्रिक सुधर जाइए! नहीं तो

Patna News: ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से की जा रही मॉनिटरिंग के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि पटना में लोग फाइन से बचने के लिए नंबर प्लेट में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ कर रहे हैं.

चालान से बचने के लिए क्या आप भी अपनाते हैं यह ट्रिक सुधर जाइए! नहीं तो
पटना. ट्रैफिक चालान से बचने के लिए लोग एक से बढ़कर एक तरकीब लगाते हैं. बिहार की राजधानी पटना में भी जब से कैमरे से वाहनों की स्कैनिंग शुरू हुई है लोग चालान से बचने के लिए गाड़ी के नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने लगे हैं. लेकिन, पटना में वाहन के नंबर प्लेट छिपाने की कोशिश करना 25 लोगों को महंगा पड़ गया. इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इन पर BNS 2023 की धारा के तहत ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है. इसमें तीन से सात साल तक की सजा का प्रावधान है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से की जा रही मॉनिटरिंग के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि पटना में लोग फाइन से बचने के लिए नंबर प्लेट में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया VIDEO पटना ट्रैफिक पुलिस ने कुछ युवकों से माफी मंगवाई और उनके माफी मांगने का वीडियो भी जारी किया. मनीष नामक युवक ने स्वीकार किया कि उसने चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट पर टेप चिपका दिया था. पुलिस ने उसे नोटिस भेजकर गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने को कहा. भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत देकर उसे छोड़ा गया. इन थानों में दर्ज हुए केस पटना के गांधी मैदान, खगौल, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र,  जक्कनपुर, पत्रकार नगर, फुलवारी शरीफ, दानापुर,  नौबतपुर, दीदारगंज, नदी थाना, पीरबहोर, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्री नगर, अगमकुंआ थाना इन मामलों को लेकर केस दर्ज किए गए हैं. ट्रैफिक एसपी इन ए साफ तौर पर आगाह किया है कि चालान से बचने के लिए कानून तोड़ने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे. किन लोगों ने की सबसे अधिक छेड़छाड़ ट्रैफिक एसपी ने बताया कि वहां के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वाले लोगों में विद्यार्थी भी शामिल है और उन्हें जब बुलाकर पूछताछ की गई और उनके अपराध के बारे में बताया गया तब उन्होंने भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने को लेकर आश्वस्त किया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अगर इस मामले में छात्रों पर केस दर्ज हो जाए तो फिर उनका भविष्य चौपट हो सकता है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर करने वाले लोगों को पड़करभविष्य में ऐसी गलती न करने की नसीहत दी गई है. Tags: Patna News Update, Traffic fines, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 07:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed