चल पड़ी अखिलेश की साइकिल तो उसी राह लालटेन जलाने को बिहार में बढ़ चले तेजस्वी
चल पड़ी अखिलेश की साइकिल तो उसी राह लालटेन जलाने को बिहार में बढ़ चले तेजस्वी
Bihar Politics: तेजस्वी यादव बिहार में सरकार बनाने के लिए 2025 के विधानसभा में अखिलेश यादव के राह पर नए प्रयोग की तैयारी कर रहे हैं. पुराने माई वोट बैंक के साथ नए समीकरण बनाने की तैयारी की है. जानिए तेजस्वी की क्या है रणनीति?
हाइलाइट्स यूपी के अखिलेश यादव की राह पर बिहार के तेजस्वी यादव. 2025 विधानसभा में माय के साथ नये प्रयोग की कर रहे तैयारी.
पटना. 2025 का विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन अपनी अपनी रणनीतियों को धार देने में लगे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर नए प्रयोग की तैयारी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव उत्तर प्रदेश के के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की राह पर चल पड़े हैं. तेजस्वी यादव 2025 विधानसभा चुनाव में अपने कोर वोट बैंक ‘माय’ यानी मुस्लिम यादव समीकरण के साथ अन्य जातियों के उम्मीदवारों को बड़ी संख्या में उम्मीदवार बनाने की तैयारी में हैं.
अखिलेश यादव के प्रयोग को अपनाने की तैयारी- लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में सपा को मिली शानदार जीत का मुख्य कारण अखिलेश की नई रणनीति की माना जा रहा है. दरअसल, पहले समाजवादी पार्टी यादव और मुसलमानों को ही ज्यादा उम्मीदवार बनाने पर भरोसा रखती थी, लेकिन इस बार सपा अखिलेश यादव के नेतृत्व में 62 सीटों पर उम्मीदवार थे जिसमें सिर्फ 5 यादव और 6 मुसलमान उम्मीदवार दिये थे. चुनाव में 11 सवर्ण और बाकी अतिपिछड़ों को उतारा था. इसका फायदा मिला और समाजवादी पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. अब तेजस्वी यादव 2025 के विधानसभा चुनाव में इसी तरह पर माय समीकरण के अलावा सवर्णों और अतिपिछड़ों को उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव को लोकसभा के प्रयोग से मिली ताकत
तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में कुशवाहा उम्मीदवार को ज्यादा टिकट देकर नया प्रयोग किया था, जिसका फायदा भी देखने को मिला. तेजस्वी ने आरजेडी से तीन कुशवाहा उम्मीदवारों को टिकट दिया था जिसमें एक उम्मीदवार औरंगाबाद से जीत भी दर्ज हुई. आरजेडी के साथ कांग्रेस ने 1 और वीआईपी ने 1 उम्मीदवार उतारा था, नतीजा यह हुआ कि कई लोकसभा क्षेत्रों में कुशवाहा वोटबैंक में सेंध लगी. कुशवाहा वोट बैंक जो अबतक एनडीए का कोर वोट बैंक माना जाता था उसमें सेंध लगाने में तेजस्वी सफल रहे. इन्हीं नतीजों से उत्साहित होकर विधानसभा चुनाव में तेजस्वी सवर्णों के साथ बड़े संख्या में अतिपिछड़ा उम्मीदवार उतरने की तैयारी कर रहे हैं.
आरजेडी ने विधानसभा के आंकड़े जुटाने शुरू किए
तेजस्वी यादव ने लोकसभा नतीजों के बाद 2025 के विधानसभा की तैयारी के लिए सभी 243 विधानसभा में मिले वोट के आंकड़ों पर मंथन शुरू कर दिया है. तेजस्वी चाहते हैं कि जिन विधानसभा कुशवाहा वोटबैंक में बिखराव हुआ और जहां अन्य अतिपिछड़ा वोट बैंक में सेंधमारी की जा सकती है उसपर अभी से रणनीति के तहत काम शुरू कर देना चाहिए. जहां आरजेडी को कम वोट मिले उन सीटों की भी पहचान कर उसपर रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
तेजस्वी अपनी यात्रा के दौरान रणनीति को देंगे धार
तेजस्वी यादव ने 15 अगस्त के बाद प्रदेश की यात्रा पर निकलने की घोषणा की है. हालांकि, अभी इस यात्रा को लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. लेकिन जो जानकारी सामने आई है इसके अनुसार तेजस्वी अपनी यात्रा में उन विधानभाओं का पहले करेंगे दौरा और उन क्षेत्रों में माई के अलावा दूसरे जाति के वोटरों को आरजेडी से जोड़ने के लिए विशेष बैठक भी करेंगे.
Tags: Akhilesh yadav, Bihar politics, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 15:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed