CM नीतीश के खिलाफ सुशील मोदी ने खोला मोर्चा कहा- जब तक साथ थे कभी तारीफ़ नहीं की
CM नीतीश के खिलाफ सुशील मोदी ने खोला मोर्चा कहा- जब तक साथ थे कभी तारीफ़ नहीं की
Bihar News: सुशील मोदी ने न्यूज़ 18 के साथ खास बातचीत में कहा कि जेडीयू पतन की ओर जा रहा है. नीतीश कुमार के बाद उनके कुछ लोग आरजेडी में चले जाएंगे, कुछ कांग्रेस में चले जाएंगे और कुछ बीजेपी में आ जाएंगे. इसके अलावा, सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि जब तक वो उनके साथ थे तब तक उन्होंने कभी मेरी तारीफ नहीं की, और अब वो तारीफ कर रहे हैं
पटना. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के लगाए सभी आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू (JDU) का कोई भविष्य नहीं है. न्यूज़ 18 के साथ खास बातचीत में सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू पतन की ओर जा रहा है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बाद उनके कुछ लोग राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में चले जाएंगे, कुछ कांग्रेस में चले जाएंगे और कुछ बीजेपी में आ जाएंगे. इसके अलावा, सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि जब तक वो उनके साथ थे तब तक उन्होंने कभी मेरी तारीफ नहीं की, और अब वो तारीफ कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दरअसल फूट डालने की राजनीति कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का विरोध किया था, और अब वो उनकी तारीफ कर रहे हैं.
खरीद-फरोख़्त के आरोपों को नकारा
बीजेपी सांसद ने जेडीयू के द्वारा ‘एकनाथ शिंदे मॉडल’ और आर.सी.पी सिंह के माध्यम से खरीद-फरोख्त की राजनीति के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी कभी ऐसा नहीं करती. सुशील मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार ने आरजेडी के एमएलसी को अपनी पार्टी में शामिल किया था या फिर पिछले दिनों आरजेडी ने एआईएमआईएम के चार विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल किया था तब वो क्या था. उन्होंने कहा कि आर.सी.पी सिंह को मंत्री बनाए जाने के मामले में भी नीतीश कुमार गलत बोल रहे हैं. जब तक वो केंद्र सरकार में मंत्री थे तब कभी बिना पूछे मंत्री बनाए जाने के मुद्दे पर क्यों कुछ नहीं कहा.
सुशील मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के.सी त्यागी 2024 में बीजेपी को 150 सीटों पर सीमित करने की बात कह रहे हैं. तो वहीं, नीतीश कुमार मात्र 50 सीटों पर समेटने की बात कर रहे हैं. जेडीयू के नेता ऐसा करने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार के विपक्षी पार्टियों के बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यहां छापे पड़ रहे थे तब कांग्रेस खुश थी. ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस कैसे साथ आएंगे. सुशील मोदी ने यह भी पूछा कि ममता बनर्जी और कांग्रेस पश्चिम बंगाल में कैसे एक साथ आ सकते हैं.
महंगाई को बताया आयातित महंगाई
सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के कारण देश में महंगाई नियंत्रित है जबकि अमेरिका सहित विदेशों में महंगाई अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. उन्होने कहा कि जिन चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं उनमें खाद्य तेल, उर्वरक, पेट्रोलियम पदार्थ शामिल हैं. इन वस्तुओं को भारत बाहर (विदेश) से आयात करता है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीतियों के कारण भारत इन चीजों में आत्मनिर्भर नहीं हो पाया. राहुल गांधी के आटा को लीटर में नापने के वाले बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें देश के मुद्दों के बारे में जानकारी नहीं है. वो बिना जानकारी के बातें बोलते हैं, कभी आलू को पेड़ पर उगवाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, JDU BJP Alliance, Sushil ModiFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 22:59 IST