लोहे की कुंडी वाला छत जो 5 लाख 25 लाख में कैसे बने आतिशी के CM बनते ही
लोहे की कुंडी वाला छत जो 5 लाख 25 लाख में कैसे बने आतिशी के CM बनते ही
Delhi CM Atishi Marlena: आतिशी मार्लेना के दिल्ली के सीएम बनते ही बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आतिशी को एक पत्र लिखकर पहले तो बधाई दी, फिर कई सवाल दाग दिए. पढ़ें खत में क्या-क्या लिखा है?
Delhi CM Atishi Marlena: आतिशी मार्लेना दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री बन गई हैं. आतिशी के शपथ पर बधाई के साथ-साथ सवाल भी पूछे जा रहे हैं. ऐसा ही सवाल दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और नॉर्थ-ईस्ट के सांसद मनोज तिवारी ने खत लिखकर पूछा है.
सीएम आतिशी के नाम खत
मनोज तिवारी ने पत्र में लिखा है, ‘मा. मुख्यमंत्री आतिशी जी, दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर आपको बधाई और शुभकामनाएं, उम्मीद करते हैं कि आप दिल्ली की चरमराई व्यवस्था पर अवश्य ध्यान देंगी. आपसे पहले साढ़े नौ साल अरविंद केजरीवाल जी ने तो सिर्फ ब्लेम गेम कर-कर के दिल्ली को बहुत नुकसान दिया है. अब आपने दिल्ली के जनता की सेवा करने के लिए संविधान की शपथ ले लिया है.
IGI एयरपोर्ट पर गालीगलौज, हाथापाई और अफवाह फैलाने वालों पर कसेगा शिकंजा, एक्शन शुरू
मैं दिल्ली का एक सांसद होने के नाते आपसे उम्मीद भी रखता हूं और निम्नलिखित निवेदन भी करता हूं. आप को तत्काल इनक्वायरी ऑर्डर करना चाहिए कि
1. शराब नीति वापिस क्यों ली गई और इसमें कितने राजस्व का नुक़सान हुआ?
2. स्कूल के सेमी परमानेंट स्ट्रक्चर – लोहे की कड़ी कुण्डी वाले छत वाले कमरे जो 5लाख में बनते हैं वो 25 लाख में कैसे बने?
लुटियंस दिल्ली का ऐसा ‘भूत बंगला’, जिसके आजू-बाजू में रहते हैं बड़े-बड़े मंत्री, दिन में भी जाने में लगता है डर
और तत्काल आदेश दें कि सबसे ज़रूरी MCD के तहत आने वाली गलियां और PWD की सड़कें ठीक करवायें क्योंकि अधिकतम टूटी पड़ी हैं. आप से दिल्ली की जनता की तरफ से निवेदन है कि बिजली और पानी के बढ़े बिल कम करें. जनता की जो जेब काटी गई है उसे वापिस भी करवाएं! सभी चाहें गरीब या मिडिल क्लास से ले कर व्यापारी तक परेशान हैं. इतना पानी बिजली का बिल कैसे आ रहा है?
दिल्ली को अपनी तीसरी महिला मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीद है कि वो तत्काल परेशानियों को दूर करेंगी और अगर पूर्व मुख्यमंत्री जी अपनी नाकामियों को छुपाने के वास्ते आपको काम करने से रोकें तो आप हम सांसदों को भी बतायें. हम दिल्ली के विकास के लिए आप के साथ हैं. एक बार पुन: बधाई व धन्यवाद.’
Tags: Atishi marlena, Delhi CM, Manoj Tiwari BJPFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 18:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed