केंद्र में हमारी सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष दर्जा मिशन 2024 पर नीतीश का ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी गुरुवार को कहा कि अगर केंद्र में हमारी (गैर-बीजेपी दल) सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा.

केंद्र में हमारी सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष दर्जा मिशन 2024 पर नीतीश का ऐलान
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी गुरुवार को पटना में कहा कि अगर केंद्र में हमारी (गैर-बीजेपी दल) सरकार बनती है तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसा न होने की कोई वजह नहीं दिखती. दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक समारोह से इतर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘अगर हमें केंद्र में अगली सरकार बनाने का मौका मिलता है तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. ऐसी कोई वजह नहीं है कि यह नहीं किया जा सकता.’ गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामदलों सहित सात दलों के महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बनाई थी. इसके बाद से ही ऐसा लग रहा है कि वह अब केंद्र की राजनीति में कदम रखेंगे, क्योंकि कई मौकों पर ऐसे संकेत मिले हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: 2024 Loksabha Election, Bihar News, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 14:36 IST