पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्‍लों के खिलाफ दिल्‍ली में लिखित शिकायत जानें क्‍या है पूरा मामला

Patna News: पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्‍लों नई मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं. पटना एसएसपी के खिलाफ दिल्‍ली के हौज खास थाने में विभिन्‍न धाराओं में शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल, फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्‍लों ने RSS की तुलना PFI से कर दी थी.

पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्‍लों के खिलाफ दिल्‍ली में लिखित शिकायत जानें क्‍या है पूरा मामला
पटना. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के सामने आने के बाद बिहार में हलचल काफी बढ़ गई है. साथ ही पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्‍लों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. टेरर मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद पटना के एसएसपी ने RSS और PFI की तुलना कर डाली थी. इसके बाद भाजपा ने एसएसपी मानवजीत सिंह ढ‍िल्‍लों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब इस विवाद में नया मोड़ आया है. मानवजीत सिंह ढिल्‍लों के खिलाफ दिल्‍ली के एक थाने में लिखित शिकायत दी गई है. यह शिकायत आईपीसी की धारा 153A, 153B, 295A, 499 और 500 के तहत दर्ज कराई गई है. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद SSP मानवजीत सिंह ढिल्‍लों 14 जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस किया था. उन्‍होंने गिरफ्तार 3 लोगों के काम करने के तरीके का उल्‍लेख करते हुए कहा कि ये लोग ठीक वैसे ही अपने सदस्‍यों को ट्रेनिंग देते थे जैसे कि RSS देती है. RSS की तुलना PFI से करने के बाद नया विवाद पैदा हो गया. BJP एसएसपी के बयान पर भड़क गई थी. BJP कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी, नितिन नवीन और प्रवक्ता अरविंद सिंह समेत भाजपा के कई सदस्यों ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर डाली. साथ ही SSP से सामूहिक रूप से माफी मांगने को भी कहा. विवाद को बढ़ता देख एडीजी (पुलिस मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था. अब उनके खिलाफ दिल्‍ली में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल: पटना SSP के बयान से बढ़ा बवाल, भाजपा ने जल्द हटाने को कहा  हौज खास थाने में लिखित शिकायत दिल्ली निवासी अश्विनी गुप्ता ने अपने लिखित शिकायत में हौज खास थाने में भारतीय दंड विधान संहिता के तहत लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उनपर आईपीसी की धारा 153A, 153B, 295A, 499 और 500 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. बढ़ते विवाद पर पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों सफाई दी है. उनका कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने जो कहा वही मैने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान की चुनिंदा व्याख्या की गई, जिसके कारण यह विवाद खड़ा हुआ है. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने की सफाई मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि मुझसे पत्रकारों ने पीएफआई के तौर तरीकों के बारे में पूछा था. इसका जवाब देते हुए हमने वही कहा जो पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा था. जब आरोपियों से उनके काम करने के तरीके के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जैसे अन्य संगठन अपने लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने के नाम पर प्रशिक्षण देते हैं, वे भी ऐसा ही करते हैं. PFI का प्लान 2047: आरएसएस वाले बयान पर टूटी एसएसपी मानवजीत की चुप्पी, जानें क्या कहा  मैनें कभी नहीं की तुलना- एसएसपी SSP मानवजीत सिंह ढिल्‍लों ने जोर देकर कहा कि उन्होंने कभी भी एक संगठन की दूसरे के साथ तुलना नहीं की. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि विवाद उनके बयान की चयनात्मक व्याख्या के काऱण खड़ा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी भी विवाद से विचलित हुए बिना जांच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 08:41 IST