क्या खास है जो बिहार के इस थाने को मिला देश में 7वां और बिहार का नंबर-1 रैंक
क्या खास है जो बिहार के इस थाने को मिला देश में 7वां और बिहार का नंबर-1 रैंक
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के नाम एक बड़ी उपलब्धि तब जुड़ गई जब पटना का राजीव नगर थाना देश का सातवां सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया. आइये जानते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की 2024 की रैंकिंग में राजीव नगर पुलिस स्टेशन को यह रैंकिंग क्यों मिली.
हाइलाइट्स पटना का राजीव नगर पुलिस स्टेशन देश का सातवां सर्वश्रेष्ठ थाना. केंद्रीय गृह मंत्रालय की रैंकिंग में बिहार का नंबर वन थाना बना. तेलंगाना का राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन बना देश का सर्वश्रेष्ठ थाना.
पटना. बिहार की राजधानी पटना का राजीव नगर थाना देश का सातवां सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया है. यही नहीं यह थाना रैंकिंग में बिहार के नंबर एक थाने में शामिल हुआ है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय की 2024 की जो रैंकिंग जारी की गई है उसी में पटना के राजीव नगर थाने का चयन किया गया है. डेढ़ महीने पहले केंद्रीय टीम पटना में थानों का निरीक्षण करने पहुंची थी. इस टीम ने 150 से अधिक मापदंडों के आधार पर थानों का सर्वे किया था.
बता दें कि इसके तहत जो मापदंड तय किए गए थे उनमें थाने में दी जा रही सुविधाएं, ऑनलाइन वर्क, पुलिसकर्मियों का व्यवहार, प्रेरक की व्यवस्था, अंदर और बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा सीसीटीवी थाने का नाम प्रदर्शन थाना परिसर के हिसाब सफाई और ऑनलाइन रिकॉर्ड जैसी बातें शामिल की गईं थीं. आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार खास तौर पर केंद्रीय टीम ने देखा महिला हेल्प डेस्क जैसी चीजों का आकलन भी केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने किया. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक साल देश में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों का चयन किया जाता है.
नई दिल्ली में आयोजित पुलिस महानिदेशकों और महानिदेशकों के सम्मेलन में स्थान की रैंकिंग की जानकारी दी गई. ओडिशा के गंजम जिले के पट्टापुर स को दूसरा सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का पुरस्कार दिया गया, जबकि तेलंगाना के राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन को देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन चुना गया है. देश का सातवां सर्वश्रेष्ठ थाना चुने जाने और बिहार का पहला सर्वश्रेष्ठ थाना चुने जाने से पटना पुलिस में खुशी की लहर है.
Tags: Bihar News, Bihar policeFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 14:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed