खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बीजेपी ने जताई हैरानी कहा- विधानसभा चुनावों में बलि का बकरा बना सकती है पार्टी

BJP VS Congress: वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. इस पर बीजेपी ने हैरानी जताई है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने खड़गे को बलि का बकरा समझ लिया है. अगर उनकी पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, तो कांग्रेस उन्हें बलि का बकरा बना सकती है. बीजेपी ने कहा कि कार्यभार संभालने के वक्त पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी उनके दोनों ओर खड़े थे, इससे संकेत साफ है कि पार्टी में परिवार का ही राज रहेगा.

खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बीजेपी ने जताई हैरानी कहा- विधानसभा चुनावों में बलि का बकरा बना सकती है पार्टी
हाइलाइट्समल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बीजेपी ने जताई हैरानीकहा- गुजरात-हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का हो सकता है खराब प्रदर्शनक्या विधानसभा चुनाव हारने पर खड़गे को बलि का बकरा बनाएगी कांग्रेस नई दिल्ली. वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आधिकारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद बीजेपी ने बुधवार को हैरानी जताई. बीजेपी ने कहा कि अगर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में विपक्षी पार्टी का प्रदर्शन खराब होता है तो क्या वह उन्हें बलि का बकरा बनाएगी. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वैसे तो खड़गे का अध्यक्ष बनना कांग्रेस का आंतरिक मामला है, लेकिन जिस प्रकार कार्यभार संभालने के वक्त पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी उनके दोनों ओर खड़े थे, इससे संकेत साफ है कि पार्टी में परिवार का ही राज रहेगा. अध्यक्ष बनते ही खड़गे ने कही ये बात खड़गे ने आज कांग्रेस अध्यक्ष का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि पार्टी मौजूदा सरकार की ‘‘झूठ एवं नफरत की व्यवस्था’’ को ध्वस्त करेगी. दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 80 वर्षीय खरगे ने 17 अक्टूबर को हुए ऐतिहासिक चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी 66 वर्षीय शशि थरूर को मात दी थी. 6वीं बार हुआ कांग्रेस में चुनाव पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था. इसमें 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया. बतौर कांग्रेस अध्यक्ष उनकी पहली परीक्षा गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में होगी. दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP, Mallikarjun kharge, National NewsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 00:19 IST