मैं बर्बाद हो चुकी हूंवायरल ट्वीट से चर्चा में आईं RJD की यह नेता कौन हैं
मैं बर्बाद हो चुकी हूंवायरल ट्वीट से चर्चा में आईं RJD की यह नेता कौन हैं
RJD Leader Seema Kushwaha : राजद नेता सीमा कुशवाहा चुनावी हार के बाद भावुक ट्वीट्स से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनके 21 लाख फॉलोअर्स हैं और वे बिहार की डिजिटल लीडर और संघर्षशील महिला नेता के तौर पर पहचान रखती हैं. सोशल मीडिया से निकलकर सीमा कुशवाहा ग्राउंड पर उतरीं, राजनीतिक पार्टियां बदलीं, लेकिन जनता से जुड़ाव नहीं छोड़ा. टिकट न मिलने का दर्द सहा, लेकिन संघर्ष का जज्बा बरकरार रहा. रोहतास जिले की निवासी बिहार की यह महिला नेता न सिर्फ अपनी बेबाकी और करिश्माई व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं.