इफ्तार के बहाने PK निकाल रहे हैं लालटेन से किरासन तेल CM नीतीश पर भी कस रहे
Bihar Politiccs: प्रशांत किशोर इफ्तार के जरिए मुस्लिम और अतिपिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश में हैं. जन सुराज पार्टी के संस्थापक पीके 2025 चुनाव में जेडीयू और आरजेडी के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं.
